जिस स्मार्टफोन के पीछे दीवाने हैं लोग, उसकी भारत में कितनी है कीमत, कहां से खरीद सकते हैं आप?
2024 की तीसरी तिमाही में एपल के आईफोन 15 को सबसे ज्यादा खरीदा गया है। टॉप 10 सेलिंग स्मार्टफोन में तीन मॉडल एपल के ही हैं। इसके बाद लिस्ट में सैमसंग और दूसरी कंपनियों के फोन शामिल हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की कीमत भारत में कितनी है और इसमें क्या खूबियां ऑफर की गई हैं। आइए जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ग्राहकों में हाई-एंड स्मार्टफोन के प्रति क्रेज बढ़ रहा है। हर किसी की चाहत है कि उसके हाथ में महंगा फोन हो। चाहे उसके लिए हर महीने EMI ही क्यों न चुकानी पड़े। लोगों में महंगे फोन के प्रति क्रेज का असर कंपनियों की बिक्री पर भी दिख रहा है। इस साल की तीसरी तिमाही में एपल का iPhone 15 सबसे ज्यादा खरीदा गया है। टॉप 10 सेलिंग स्मार्टफोन में एपल के तीन मॉडल शामिल हैं।
जिससे पता चलता है कि लोगों पर फ्लैगशिप फोन खरीदने का भूत किस कदर सवार है। बहुत से लोगों के जेहन में सवाल है कि जिस फोन को लोग सबसे ज्यादा तरजीह दे रहे हैं, उसकी भारत में कीमत कितनी है और इसमें क्या खूबियां ऑफर की जाती हैं।
iPhone 15 की दीवानगी
ग्लोबल बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन Apple का iPhone 15 है, जिसे पिछले साल पेश किया गया था। नई सीरीज लॉन्च होने के बाद तो कंपनी ने इसके दाम भी घटा दिए हैं, जो लोगों में पसंद बढ़ने के मेन कारण है। इस साल की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले डिवाइस में आईफोन 15 के बाद एपल का आईफोन 15 प्रो मैक्स और इसके बाद आईफोन 15 प्रो का नाम शामिल है।फिर जाकर कहीं सैमसंग और दूसरी कंपनियों का लिस्ट में नंबर आता है। जिस फोन की दुनिया दीवानी है वह भारत में बिक्री के लिए मौजूद है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से खरीदा जा सकता है।
टॉप सेलिंग स्मार्टफोन की कीमत
iPhone 15 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 58,999 रुपये है। इसका 256 जीबी वेरिएंट 68,999 रुपये और 512 जीबी मॉडल 88,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी ग्राहक ले सकते हैं।