iPhone 15 Launch: आईफोन 15 से जुड़े वे 15 सवाल जिन्हें यूजर्स कर रहे गूगल पर दबाकर सर्च, जानें सभी के जवाब
iPhone 15 Series Launch कंपनी iPhone 15 सीरीज में चार नए आईफोन मॉडल्स को पेश कर सकती है। इन मॉडल्स में iPhone 15 iPhone 15 Plus iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को पेश किया जा सकता है। आपको आईफोन 15 सीरीज से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देते हैं जिसका इंतजार एपल फैंस कई महीनों से कर रहे हैं।
iPhone 15 सीरीज में क्या होगा खास
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एपल ने अभी तक ऑफिशियल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 1,08,000 रुपये) हो सकती है। iPhone 15 Pro Max की कीमत 14 Pro के मुकाबले 100 डॉलर ज्यादा हो सकती है।
एपल ने 7 सितंबर 2022 को अपने इवेंट में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में 4 फोन लॉन्च किए गए थे जिसमें Phone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Plus शामिल हैं। आईफोन 14 सीरीज अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया था।
लॉन्चिंग के समय भारत में iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। तो वहीं iPhone 14 Plus की शुरूआती कीमत 89,900 रुपये है। iPhone 14 Pro की भारत में शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये है और iPhone 14 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,39,900 रुपये है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone 15 का प्रोडक्शन तमिलनाडु में किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक श्रीपेरंबुदूर में एपल का फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप प्लांट आईफोन 15 की मैन्युफैक्चरिंग कर रहा है।
कैमरा क्वालिटी की बात करने तो आईफोन में सबसे बढ़िया कैमरा कैमरा क्वालिटी Apple iPhone 14 Pro Max की है। इस स्मार्टफोन में Apple द्वारा अब तक इस्तेमाल किया गया सबसे बड़ा सेंसर पेश किया गया है। इस फोन में 48MP का कैमरा है जो 240FPS तक स्लो मोशन और 4K वीडियो बना सकता है।
जी हां, iPhone 15 Pro Max 5G कनेक्टविटी से लैस होगा। इसमें फेस आईडी, 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
उद्योग के कई अंदरूनी सूत्रों के आधार पर, iPhone 15 और प्लस वैरिएंट अभी भी 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएंगे। जबकि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max ऐसे हैं जो ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ आ सकते हैं। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPO डिस्प्ले होगा।
इस साल, भारतीयों को iPhone 15 पाने के लिए महीनों तक इंतजार करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि यह लॉन्च के उसी दिन उपलब्ध होगा। कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में iPhone 15 लॉन्च की तारीख 12 सितंबर 2023 होगी और प्री बुकिंग 15 सितंबर 2023 से शुरू होगी।
जी हां, मीडिया रिपोर्ट की माने तो टेक दिग्गज पहली बार एपल के मालिकाना लाइटनिंग कनेक्टर के बजाय यूएसबी-सी पोर्ट के साथ आईफोन 15 लाइनअप लॉन्च करेगा। यह संशोधन यूरोपीय संघ द्वारा कंपनियों को उनकी चार्जिंग सुविधा के लिए यूएसबी-सी को अनुकूलित करने के निर्देश के बाद आया है।
Apple Wonderlust Event 2023 12 सितंबर को रात 10:30 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट में एपल कई प्रोडक्ट को लॉन्च करेगा। आईफोन 15 सीरीज भी इसी इवेंट में लॉन्च होगा।
भारतीय खरीदारों के लिए, बेस मॉडल के लिए शुरुआती कीमत 79,900 रुपये निर्धारित की गई थी। नए iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये होने की उम्मीद है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple कथित तौर पर iPhone 15 Pro के लिए दो नए कलर ऑप्शन- ग्रे और नीला में पेश कर सकता है। नए ग्रे कलर ऑप्शन को टाइटेनियम का डार्क शेड कहा जाता है, जो iPhone 15 Pro के चेसिस के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नए एलीमेंट होगा।
रिपोर्ट की माने तो iPhone 15 Plus या iPhone 15 में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर नहीं दिया जाएगा। लेकिन इसके प्रो वेरिएंट यानी iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ये फीचर उपलब्ध होगा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 प्रो मैक्स ब्लैक, डीप पर्पल, सिल्वर और गोल्डेन कलर में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।