Move to Jagran APP

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max दोनों खास डिजाइन के साथ करेंगे एंट्री, पुराने मॉडल से ऐसे होंगे अलग

Apple iPhone 15 Series अपकमिंग आईफोन सीरीज को 12 सितंबर को पेश किया जा सकता है। एपल अपने मेगा इवेंट में आईफोन के अलावा कई दूसरे बड़े एलान कर सकता है।रिपोर्ट्स का दावा है कि एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज को वजन में हल्का बनाने के लिए टाइटैनियम बॉडी के साथ लाया जा रहा है। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पिछले मॉडल के मुकाबले हल्के होंगे।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 11 Sep 2023 08:21 AM (IST)
Hero Image
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max कम वजन और स्लीक डिजाइन के साथ देंगे दस्तक
नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone 15 सीरीज को लेकर इंतजार की बस कुछ ही घड़ियां बाकी रह गई हैं। iPhone 15 सीरीज को लेकर एपल यूजर्स खासे उत्साहित हैं, क्योंकि नई आईफोन सीरीज को लेकर कई नए बदलावों के संकेत मिले हैं।

रिपोर्ट्स का दावा है कि एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज को वजन में हल्का बनाने के लिए टाइटैनियम के साथ लाया जा रहा है। वर्तमान में एपल आईफोन स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं। खास कर iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को इनके पिछले मॉडल्स के मुकाबले वजन में हल्का होना बताया जा रहा है।

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे वजन में हल्के

एक लेटेस्ट रिपोर्ट में एपल iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Series के वजन, थिकनेस, लंबाई-चौड़ाई को लेकर जानकारियां सामने आई हैं। इन नई जानकारियों के साथ iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Series की तुलना वर्तमान मॉडल से कर सकते हैं।

iPhone 15 Pro का वजन iPhone 14 Pro से करीब 18 ग्राम हल्का होना बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, नया आईफोन साइज छोटा और पतला होना भी बताया गया है।

ये भी पढ़ेंः Apple Wonderlust event 2023: iPhone 15 Series के लिए बस कुछ घंटों भर का रह गया इंतजार, ऐसे देखें लाइव इवेंट

iPhone 15 Pro 

  • थिकनेस- 8.25 mm (पहले 7.85 mm)
  • वजन-188 grams (पहले 206 ग्राम)
  • लंबाई-146.6 mm (पहले 147.5 mm)
  • चौड़ाई- 70.6 mm (पहले 71.5 mm)

iPhone 15 Pro Max

  • थिकनेस- 8.25 mm(पहले 7.85 mm)
  • वजन-221 grams(पहले 240 ग्राम)
  • लंबाई-159.9 mm(पहले 160.7 mm)
  • चौड़ाई-76.7 mm(पहले 77.6 mm)

iPhone 15 Series

  • थिकनेस- 7.8 mm (कोई बदलाव नहीं)
  • वजन-171 grams(पहले 172 ग्राम)
  • लंबाई-147.6 mm(पहले 146.7 mm)
  • चौड़ाई-71.6 mm(पहले 71.5 mm)

कब लॉन्च होगी नई आईफोन सीरीज

अपकमिंग आईफोन सीरीज को 12 सितंबर को पेश किया जा सकता है। एपल अपने मेगा इवेंट में आईफोन के अलावा कई दूसरे बड़े एलान कर सकता है।

ये भी पढ़ेंः iPhone 15 सीरीज बहुत जल्द होने जा रही पेश, जानें अपकमिंग आईफोन मॉडल से जुड़ी 6 बड़ी बातें