Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीकबेंच पर iPhone के इस मॉडल्स को मिला तगड़ा स्कोर, Samsung के इस प्रीमियम डिवाइस को छोड़ा पीछे

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 12:27 AM (IST)

    हाल ही मिली रिपोर्ट में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को गीकबेंच पर देखा गया है। इस साइट से आप नए iPhones के परफॉर्मेंस स्कोर का पता लगाया जा सकता है। बता दें कि Apple ने दो दिन पहले अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में iPhone 15 iPhone 15 Plus iPhone 15 Pro और Pro Max शामिल हैं।

    Hero Image
    गीकबेंच पर iPhone के इस मॉडल्स को मिला तगड़ा स्कोर, Samsung के इस प्रीमियम डिवाइस को छोड़ा पीछे

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एपल ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में 4 डिवाइस शामिल है। इसमें दो ऐसे डिवाइस है, जिनको ग्रीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है। बता दें कि इस सीरीज के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max इस लिस्ट में दिखाई देंगे। दोनों डिवाइस 8GB रैम के साथ आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स की बात करें तो iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max नए A17 Pro चिपसेट के साथ आते हैं। इसे 3nm प्रोसेस पर बनाया गया है। यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी ने पिछले साल के प्रो मॉडल की तुलना में नए मॉडल्स को 10 प्रतिशत फास्ट परफॉर्मेंस देता है।

    iPhone 15 Pro डिवाइस का गीकबेंच स्कोर

    • गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें तो iPhone 15 Pro को सिंगल-कोर स्कोर में 2,908 प्वॉइंट मिलें हैं, जबकि मल्टी-कोर स्कोर में इसने 7,238 प्वॉइंट हासिल किए हैं।
    • अगर हम iPhone 14 Pro का स्कोर देंखे तो गीकबेंच में इसको 2,642 (सिंगल-कोर) और 6,739 (मल्टी-कोर) प्वॉइंट दिए थे।

    यह भी पढ़ें- नए iPhones की कीमतों को कम करने के बजाय पुराने मॉडल्स पर भारी छूट देता है Apple, जानें ऐसा क्यों कर रही कंपनी

    iPhone 14 Pro Max डिवाइस का गीकबेंच स्कोर

    • वहीं iPhone 15 Pro Max की बात करें तो गीकबेंच पर इसे सिंगल-कोर स्कोर में 2,846 प्वॉइंट्स और मल्टी-कोर में 7,024 प्वॉइंट हासिल किए हैं। यह भी iPhone 14 Pro Max को मिलें 2,546 और 6,631 प्वॉइंट से अधिक है।
    • बता दें कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max दोनों में 8GB रैम और 6-कोर CPU के साथ लिस्ट किया गया है, जिसकी बेस फ्रीक्वेंसी 3.78GHz है।

    Samsung Galaxy S23 से बेहतर हैं ये डिवाइस

    • नए iPhones ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर दोनों टेस्टिंग में Galaxy S23 Ultra को भी पीछे छोड़ दिया है।
    • इस डिवाइस को रिकॉर्डेड गीकबेंच पर सिंगल-कोर स्कोर में 1,956 प्वाइंट और मल्टी-कोर स्कोर में 5,126 प्वॉइंट दिए गए है।

    iPhone 15 Pro मॉडल्स के स्पेसिफिकेशंस

    • इन डिवाइस में 6.1-इंच और 6.7-इंच OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR, ट्रू टोन, डायनामिक आइलैंड, सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन भी दी गई है।
    • वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें A17 प्रो 3nm चिपसेट दिया गया है।
    • स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो आपको iPhone 15 Pro में 128GB के अलावा 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज मिलता है। दोनों फोन में सेंसर-शिफ्ट OIS के साथ 48MP वाइड-एंगल प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 12MP टेलीफोटो सेंसर और 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा मिलता है।

    comedy show banner
    comedy show banner