Move to Jagran APP

iPhone 15 Pro और Pro Max नए अपग्रेड के साथ होंगे दमदार, देना पड़ सकता है ज्यादा दाम

iPhone 15 Pro And iPhone 15 Pro Max Price आईफोन निर्माता कंपनी बहुत जल्द नए फ्लैगशिप में दो नए फोन पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। नए डिवाइस अपग्रेडेड फीचर के साथ लाए जाएंगे। ऐसे में नए डिवाइस की कीमत हाई हो सकती है। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 16 Mar 2023 03:15 PM (IST)
Hero Image
iPhone 15 Pro iPhone 15 Pro Max May Come With High Price, Pic Courtesy- Jagran File
नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्रीमियम कंपनी एपल अपने ग्राहकों के लिए iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max पेश करने जा रही है। आईफोन 14 के बाद अब ग्राहकों को एपल की नई पेशकश का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, नए सेगमेंट के आईफोन को इस साल के आखिरी महीनों में ही लाए जाने की उम्मीद है।

इस बीच खबरें हैं कि प्रीमियम कंपनी नए फ्लैगशिप को ऊंची कीमत पर लॉन्च कर सकती है। मालूम हो कि कंपनी के नए फ्लैगशिप में पेश होने वाले आईफोन के डिजाइन, कैमरा और हार्डवेयर को लेकर तमाम तरह की खबरें हैं। माना जा रहा है कि एपल की नई पेशकश हार्डवेयर, कैमरा और डिजाइन को लेकर  अपने ग्राहकों के लिए खास और पहले से अलग हो सकता है।

नए आईफोन को लेकर यूजर्स की डिमांड रह सकती है हाई

दरअसल मार्केट में एपल के नए आईफोन को लेकर हाई डिमांड देखी जा सकती है। एपल के दोनों ही अपकमिंग मॉडल iPhone 15 Pro और Pro Max को लेकर कई खासियतों का अनुमान लगाया जा रहा है। इन डिवाइस की खासियतों की वजह से ही ग्राहकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती नजर आ रही है।

ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि मॉडल की बढ़ती डिमांड का सीधा असर इनकी कीमत पर नजर आ सकता है। अगर एपल के नए अपकमिंग मॉडल की कीमत बढ़ती है तो यह यूएस में iPhone X के बाद कंपनी की ओर से पहला प्राइस हाइक होगा।

iPhone 14 Pro की बात करें तो यूएस में इस डिवाइस की कीमत 999 डॉलर है जबकि iPhone 14 Pro Max की कीमत इससे कुछ बढ़कर 1099 डॉलर है।

A17 Bionic चिपसेट के साथ पेश होगा नया आईफोन

बाजार के जानकारों की मानें तो एपल के अपकमिंग डिवाइस में टाइटैनियम फ्रेम, सॉलिड स्टेट बटन, A17 Bionic चिपसेट जैसे अपग्रेड पेश हो सकते हैं।

इसके अलावा iPhone 15 Pro में नया periscope camera पेश हो सकता है। इन अपग्रेड की वजह से ही कंपनी अपकमिंग मॉडल को ग्राहकों के लिए कुछ महंगा रख सकती है।