Move to Jagran APP

iPhone 15 Pro Max नहीं करवाएगा लंबा इंतजार, Apple कर सकता है खास तैयारी

iPhone 15 Pro Max Latest Update iPhone 15 series की लॉन्चिंग अगर 12 या 13 सितम्बर को होती है तो डिवाइस की पहली सेल 22 सितम्बर को हो सकती है। iPhone 15 Pro Max को लेकर पहले शिपमेंट में देरी की खबरें आ रही हैं। इसी कड़ी में कुछ नई जानकारियां सामने आ रही हैं। माना जा रहा है कि एपल खास तैयारी कर सकता है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 29 Aug 2023 11:58 AM (IST)
Hero Image
iPhone 15 Pro Max नहीं करवाएगा लंबा इंतजार
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एपल अपनी अपकमिंग आईफोन iPhone 15 series को सितम्बर में पेश कर सकता है। iPhone 15 series के 12-13 सितम्बर को पेश किए जाने की कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं।

इसी कड़ी में पिछली रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आई थी कि कंपनी सबसे महंगे डिवाइस iPhone 15 Pro Max को लाने में थोड़ा और इंतजार करवा सकती है।

इस मॉडल को लेकर शिपमेंट डिले की खबरें आ रही थीं, वहीं अब जानकारी मिल रही है कि एपल एक बड़े पैमाने पर इस मॉडल का शिपमेंट शुरू करेगा।

80 मिलियन यूनिट्स का हो सकता शिपमेंट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपल अपने लेगेसी मॉडल्स के शिपमेंट को बढ़ाने को लेकर काम कर सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बाजार iPhone/iPhone 15 2H24 शिपमेंट के साथ स्टॉक प्राइस में सुधार और नए प्रोडक्ट के एलान को लेकर अनुकूल व्यापारिक भावना के कारण एपल स्टॉक में निकट अवधि में रिबाउंड का अवसर हो सकता है। इसी के साथ माना जा रहा है कि 80 मिलियन यूनिट्स को शिप किया जा सकता है।

साल 2024 में एपल करेगा बाजार को लीड

जानकारों की मानें तो साल 2024 एपल के लिए बाजार को लीड करने का समय होगा। एपल साल 2024 के लिए 250 मिलियन यूनिट शिपमेंट टारगेट पर काम कर सकता है। साल 2024 में कंपनी सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड का टैग अपने नाम ले सकती है।

iPhone 15 series का हर किसी को इंतजार

iPhone 15 series की लॉन्चिंग अगर 12 या 13 सितम्बर को होती है तो डिवाइस की पहली सेल 22 सितम्बर को हो सकती है। iPhone 15 series में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लाए जाने की उम्मीद है।

रिपोर्ट्स की मानें तो Pro Max मॉनिकर को बदल कर इस बार iPhone 15 Ultra को लाया जा सकता है। iPhone 15 और 15 Plus को लेकर माना जा रहा है मॉडल A16 Bionic chip के साथ लाए जा सकते हैं। इसके अलावा, iPhone 15 Pro और Pro Max को A17 Bionic chip के साथ लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि एपल अपने नए चिप को पेश कर सकता है।