iPhone 14 Pro से कम है 15 Pro के बैक पैनल रिप्लेसमेंट की कॉस्ट, होगी 38000 रुपये की बचत
Apple ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में आईफोन की लेटेस्ट सीरीज यानी iPhone 15 को लॉन्च किया है। ये सीरीज कई मायनों में पुरानी सीरीज से बेहतर है। इतना ही नहीं इसे और बेहतर करने के लिए कंपनी ने ग्लास बैक पैनल के रिप्लेसमेंट को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने आईफोन 15 सीरीज के लिए बैक पैनल रिप्लेसमेंट को iPhone 14 से 38000 रुपये सस्ता रखा है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 19 Sep 2023 11:18 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। 12 सितंबर को कंपनी ने अपने लेटेस्ट आईफोन सीरीज यानी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। लॉन्च के समय ही कंपनी ने बताया था कि iPhone 15 Pro की रिपेयरिंग और ग्लास रिप्लेसमेंट करना आसान और सस्ता होगा।
हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया था कि वह पिछली पीढ़ी के iPhone 14 Pro की तुलना में कितना कम हो सकता है। मगर खुशी की बात ये हैं कि कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए iPhone 15 Pro के बैक ग्लास पैनल रिप्लेसमेंट के कॉस्ट बता दी है।
Apple अपने यूजर्स के लिए रिपेयरिंग और सर्विस हेल्प पेज पर रिपेयरिंग कॉस्ट को अपडेट किया है। इसमें कंपनी ने नए डिवाइस के लिए बैक ग्लास की कॉस्ट को भी पेश किया है। अगर आप अपने फोन के ग्लास बैक पैनल का रिप्लेसमेंट चाहते हैं तो iPhone 15 Pro Max के लिए आपको 16,900 रुपये और iPhone 15 Pro के लिए आपको 14,900 रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़ें - iOS 17 Launch: क्या आपके iPhone को भी मिलेगा नया आईओएस अपडेट, जानने के लिए फॉलो करें ये लिस्ट