Apple iPhone 15 Series : रंगीन आईफोन का हर किसी को इंतजार, इन रंगों ने किया एपल यूजर्स के दिलों पर राज
iPhone 15 Series Launch iPhone 15 और iPhone 15 Plus को ब्लू वाइट ब्लैक येलो और पिंक कलर ऑप्शन में देखे जाने की उम्मीद है। वहीं Pro मॉडल्स को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी ब्लैक ग्रे डार्क ब्लू वाइट जैसे कलर ऑप्शन को ला सकती है। हालांकि आईफोन के हर मॉडल के साथ यूजर्स की कलर को लेकर भी पसंद बदलती रहती है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 12 Sep 2023 07:51 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple iPhone 15 Series को लेकर अब यूजर्स का इंतजार 24 घंटों से भी कम का रह गया है। भारतीय समय के मुताबिक एपल इवेंट आज रात साढ़े दस बजे शुरू होने वाला है। iPhone 15 Series को इस बार कई बदलावों के साथ पेश किया जा रहा है।
किन कलर में आएगी iPhone 15 Series
कलर्स की ही बात करें तो पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 15 और iPhone 15 Plus को ब्लू, वाइट, ब्लैक, येलो और पिंक कलर ऑप्शन में देखे जाने की उम्मीद है। वहीं, Pro मॉडल्स को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी ब्लैक, ग्रे, डार्क ब्लू, वाइट जैसे कलर ऑप्शन को ला सकती है।
iPhone के इन रंगों ने किया यूजर्स के दिलों पर राज
हालांकि, आईफोन के हर मॉडल के साथ यूजर्स की कलर को लेकर भी पसंद बदलती रहती है। यह iPhone 11 से लेकर iPhone 14 तक हर सीरीज के साथ यूजर्स की पसंद बदली है।ये भी पढ़ेंः Apple Event 2023 Live Stream: iPhone 15 Series का खत्म होने जा रहा अब इंतजार, ऐसे देख सकेंगे लाइव इवेंट
iPhone के कौन-से कलर हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर
- iPhone 11 सीरीज की ही बात करें तो यूजर्स को इस सीरीज का ब्लैक कलर खूब पसंद आया था। इसके बाद यूजर्स का दूसरा पसंदीदा कलर वाइट रहा था।
- iPhone 12 सीरीज को लेकर यूजर्स की पसंद में कुछ बदलाव हुआ और ब्लैक के साथ-साथ ब्लू कलर यूजर्स को खूब भाया। इस सीरीज के साथ भी यूजर्स की दूसरी पसंद वाइट कलर ही रहा।
- iPhone 13 सीरीज में यूजर्स की पसंद वाइट कलर बन गया, जबकि मिडनाइट ब्लैक, ब्लू, पिंक और ग्रीन कलर को यूजर्स ने दूसरे नंबर पर पसंद किया।
- iPhone 14 सीरीज में यूजर्स को ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर भाने लगा। वहीं वाइट तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कलर बना।
दरअसल, आईफोन यूजर्स की कलर को लेकर पसंद की जानकारी एक हालिया रिपोर्ट से सामने आई है। टाटा की रिटेल चेन कंपनी क्रोमा ने हाल ही में आईफोन अनबॉक्स्ड रिपोर्ट 2023 ( iPhone Unboxed report 2023) को पेश किया है।
ये भी पढ़ेंः iPhone 15 सीरीज के डिजाइन में दिखेंगे ये 6 बड़े बदलाव, इन मायनों में खास होंगे नए आईफोन मॉडल
बता दें, क्रोमा आईफोन अनबॉक्स्ड रिपोर्ट को लेकर ग्राहकों की आईफोन को लेकर पसंद के आंकड़े साल 2020 से ही जारी कर रही है।
बता दें, क्रोमा आईफोन अनबॉक्स्ड रिपोर्ट को लेकर ग्राहकों की आईफोन को लेकर पसंद के आंकड़े साल 2020 से ही जारी कर रही है।