Move to Jagran APP

Apple iPhone 16 की सेल आज से होगी शुरू, जानें कीमत, कैशबैक, ऑफर्स और अन्य डिटेल्स

Apple iPhone 16 सीरीज की सेल आज से शुरू होने वाली है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने लेटेस्ट आईफोन लाइनअप को लॉन्च किया है जिसमें उसने iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया था। इनके प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू हुए थे जिनकी बिक्री आज से शुरू होने वाली है।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Fri, 20 Sep 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
आज से शुरू होगी लेटेस्ट आईफोन 16 लाइनअप की बिक्री
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में iPhone 16 लाइनअप की बिक्री आज से शुरू हो रही है। कंपनी ने कुछ हफ्तों पहले ही लेटेस्ट iPhone मॉडल लॉन्च किए हैं। एपल के लेटेस्ट मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू हो गए थे। अब आज से इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगा। अगर आप आईफोन 16 लाइनअप को बुक नहीं कर पाए थे तो आज से ऑफलाइन और ऑनलाइन इन्हें खरीद सकते हैं।

iPhone 16 और Plus की कीमत और ऑफर्स

Apple ने अपने iPhone 16 को iPhone 15 की कीमत में ही लॉन्च किया है। इसका बेस वेरिएंट 128GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 79,900 रुपये है। इसके साथ ही 256GB और 512GB वेरिएंट को 89,900 रुपये और 10,99,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।

iPhone 16 Plus के कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ 89,900 रुपये और 256GB स्टोरेज के साथ 99,900 रुपये और 512GB स्टोरेज के साथ 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।

ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को सलेक्टेड बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही वे पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 4000 रुपये से 67,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे बेनिफिट के साथ तीन महीने के लिए Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है।

iPhone 16 Pro और Pro Max की कीमत और ऑफर्स

iPhone 16 Pro को कंपनी ने iPhone 15 Pro के मुकाबले कम कीमत में लॉन्च किया है। एपल का प्रो मॉडल का बेस वेरिएंट 128GB के साथ 1,19,900 रुपये की कीमत में पेश किया है। इसके अन्य वेरिएंट की बात करें तो 256GB को 1,29,900 रुपये, 512GB को 1,49,900 रुपये और 1TB को 1,69,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।

iPhone 16 Pro Max के कीमत की बात करें तो इसे आईफोन 15 प्रो मैक्स के मुकाबले 14,000 रुपये सस्ता लॉन्च किया है। इसका बेस वेरिएंट 256GB के साथ 1,44,900 रुपये और 512GB को 1,64,900 रुपये और 1TB को 1,84,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों ही मॉडल पर भी iPhone 16 जैसे ही बैंक ऑफर और दूसरे बेनिफिट मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का धमाकेदार ऑफर, प्री-ऑर्डर पर नहीं मिला iPhone 16 तो मिलेगा दोगुना रिफंड