Move to Jagran APP

iPhone 16 Series आज होगी लॉन्च, कितने रुपये सस्ता हो जाएगा iPhone 15

साल 2024 में एपल यूजर्स को iPhone 16 Series का इंतजार है। इस बार कंपनी नए आईफोन 9 सितंबर को ला रही है। हर बार की तरह नए आईफोन के साथ पुराने आईफोन की कीमत भी घट जाएगी। ऐसे में यह आईफोन की खरीदारी का सही समय होगा। अगर आप भी आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो नए की जगह iPhone 15 पर पैसा लगा सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 09 Sep 2024 03:22 PM (IST)
Hero Image
iPhone 16 लॉन्च होने के बाद iPhone 15 कितना सस्ता होगा
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी एपल हर साल अपने ग्राहकों के लिए एक नया आईफोन लॉन्च करती है। साल 2024 में एपल यूजर्स को iPhone 16 Series का इंतजार है। इस बार कंपनी नए आईफोन 9 सितंबर को ला रही है। हर बार की तरह नए आईफोन के साथ पुराने आईफोन की कीमत भी घट जाएगी। ऐसे में यह आईफोन की खरीदारी का सही समय होगा। अगर आप भी आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो नए की जगह iPhone 15 पर पैसा लगा सकते हैं।

कितना सस्ता हुआ था iPhone 14

बीते साल की बात करें तो iPhone 15 लॉन्च के बाद iPhone 14 के भी दाम घट गए थे। कंपनी ने iPhone 14 की कीमत में करीब 10 हजार रुपये की कटौती कर दी थी। नए आईफोन लॉन्च होने के बाद iPhone 14 सस्ता हो गया था। कंपनी ने iPhone 14 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। iPhone 15 Series के लॉन्च iPhone 14 की कीमत घटकर 69,900 रुपये हो गई थी।

ये भी पढ़ेंः iPhone 15 के लॉन्च के बाद 10000 रुपये कम हो गई iPhone 14 की कीमत, जानें कैसे पा सकते हैं बेनिफिट्स

कितना सस्ता हुआ था iPhone 13

इसी तरह इससे पिछले साल 2022 में जब iPhone 14 लॉन्च हुआ था तो iPhone 13 की कीमत भी घट गई थी। iPhone 13 की कीमत की बात करें तो इस आईफोन की कीमत 10 हजार रुपये कम हो गई थी। iPhone 13 के 128GB वेरिएंट की कीमत घटकर 69,900 रुपये पर आ गई थी।

कितना सस्ता होगा iPhone 15

इसी तरह दो वर्षों के ट्रेंड से समझा जाए तो इस बार भी iPhone 15 का दाम 10 हजार रुपये कम होने की उम्मीद की जा सकती है। iPhone 16 लॉन्च होने से पहले की बात करें तो अभी एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 15 की कीमत 79,600 रुपये लिस्ट की गई है। वहीं, इस बार भी नए आईफोन लॉन्च होने के बाद iPhone 15 की कीमत 69,900 रुपये पर आ सकती है।