Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iPhone 16 Pro को फ्लैगशिप Android फोन से मिल सकती है कड़ी टक्कर, A17 Pro चिपसेट को लेकर सामने आया नया अपडेट

माना जा रहा है कि क्वालकम और मीडियाटेक के नेक्स्ट फ्लैगशिप चिप A18 Pro चिप को प्रतिस्पर्धा दे सकते हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Geekbench 6 पर एपल A18 Pro चिप सिंगल कोर टेस्ट के साथ 3570 पॉइन्ट्स स्कोर कर पाया है। वहीं चिपसेट का मल्टी कोर स्कोर 9310 पॉइंट्स रहा है। यह स्कोर A17 Pro चिपसेट को लेकर बेहतर है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 26 Mar 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
iPhone 16 Pro को फ्लैगशिप Android फोन से मिल सकती है कड़ी टक्कर

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल अपने यूजर्स के लिए इस साल iPhone 16 लाइनअप को लाने जा रहा है। इसी कड़ी में रिपोर्ट्स का दावा है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को कंपनी A18 Pro चिप के साथ ला रही है।

नया चिपसेट होगा पहले से बेहतर

अपकमिंग चिपसेट को लेकर उम्मीद की जा रही है कि कंपनी सिंगल और मल्टी कोर परफोर्मेंस को लेकर सुधार पेश कर सकती है।

माना जा रहा है कि क्वालकम और मीडियाटेक के नेक्स्ट फ्लैगशिप चिप A18 Pro चिप को प्रतिस्पर्धा दे सकते हैं।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Geekbench 6 पर एपल A18 Pro चिप सिंगल कोर टेस्ट के साथ 3570 पॉइन्ट्स स्कोर कर पाया है। वहीं चिपसेट का मल्टी कोर स्कोर 9,310 पॉइंट्स रहा है।

यह स्कोर A17 Pro चिपसेट को लेकर बेहतर है। Phone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पेश किए गए A17 Pro चिपसेट के मुकाबले यह स्कोर सिंगल कोर में 23 प्रतिशत और मल्टीकोर में 28.66 प्रतिशत बेहतर है।

क्वालकम -मीडियाटेक के चिपसेट से मिल सकती है टक्कर

वहीं, एपल के अपकमिंग चिपसेट को लेकर क्वालकम का स्कोर देखें तो Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट सिंगल कोर में 2,845 पॉइन्टस और मल्टीकोर में 10,628 पॉइन्ट्स स्कोर कर पाया है।

इसी तरह MediaTek Dimensity 9400 चिप की बात करें तो यह सिंगल कोर में 2,776 पॉइन्ट्स और मल्टीकोर में 11,739 पाइन्ट्स स्कोर हासिल कर पाया है।

Dimensity 9400 का AnTuTu score भी 3,449,366 पॉइन्ट्स रहा है। जो कि, Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के 3,133,570 पॉइन्ट्स से ज्यादा रहा।

Snapdragon 8 Gen 4 और Dimensity 9400 चिप दोनों ही मल्टीकोर परफोर्मेंस को लेकर A18 Pro पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। बता दें, यह लीक बेंचमार्क स्कोर है।

ये भी पढ़ेंः Android में 15 साल पहले आया जो फीचर iPhone के लिए अब होगा पेश, यूजर्स का जल्द खत्म होने जा रहा लंबा इंतजार