Move to Jagran APP

iPhone 16 सीरीज में होगी AI फीचर्स की भरमार, नए अपग्रेड्स के साथ मिलेगा बहुत कुछ नया; जानें लेटेस्ट डिटेल

एपल अपनी आईफोन 16 सीरीज पर काम कर रहा है। इसे कई नए और अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसमें एआई फीचर्स की पेशकश भी की जाएगी। प्रो मॉडल्स में बड़ी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस सीरीज को हर बार की तरह सितंबर महीने में ही लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 16 Pro मॉडल में वायर्ड चार्जिंग के साथ 40W की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 13 Jul 2024 04:00 PM (IST)
iPhone 16 सीरीज में होगी AI फीचर्स की भरमार, नए अपग्रेड्स के साथ मिलेगा बहुत कुछ नया; जानें लेटेस्ट डिटेल
इस सीरीज को सितंबर में पेश किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल अपनी iPhone 16 सीरीज पर काम कर रहा है। इसे हर बार की तरह सितंबर महीने में ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस सीरीज को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसमें एपल इस बार एआई फीचर्स की भी पेशकश करने वाला है।

लंबे समय से सीरीज को लेकर अफवाहें सामने आ रही हैं। अब iPhone 16 Pro और Pro Max के बारे में जानकारी सामने आई है। इनमें क्या कुछ देखने को मिल सकता है। यहां बताने वाले हैं।

डिस्प्ले और डिजाइन

एपल इस बार डिस्प्ले के लिहाज से बड़े बदलाव करने वाला है। सीरीज के प्रो मॉडल्स में बड़ी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। 16 प्रो में अल्ट्रा थिन बेजल्स मिलेंगे। एपल के प्रो मैक्स मॉडल में 6.9 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। जबकि प्रो मॉडल में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। डिजाइन के पैमाने पर देखें तो एपल इसमें ज्यादा बदलाव नहीं करने वाला है। लेकिन, कुछ नए फीचर सीरीज में दिए जा सकते हैं। जैसे इस बार सारे मॉडल्स में एक्शन बटन दिया जाएगा।

कैमरा अपग्रेड्स

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में कैमरा अपग्रेड किए जा सकते हैं। इन अपग्रेड में लाइट कैप्चर को बढ़ाने के लिए स्टैक्ड डिजाइन वाला 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल हो सकता है। इसके अलावा आईफोन 16 प्रो में टेट्राप्रिज्म 5x ऑप्टिकल जूम लेंस हो सकता है, जो पहले प्रो मैक्स के लिए एक्सक्लूसिव था। दोनों आईफोन 16 प्रो मॉडल 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा से लैस होंगे। iPhone 16 Pro Max में बड़ा मेन कैमरा सेंसर होगा, जिसमें कस्टम 48MP Sony IMX903 सेंसर होगा।

प्रोसेसर, स्पेसिफिकेशन

iPhone 16 Pro और Pro Max में पिछले ट्रेंड के आधार पर नई A18 Pro बायोनिक चिप दी जाएगी। इन मॉडलों में ओवरहीटिंग को कम करने के लिए एक नया थर्मल डिजाइन शामिल किए जाने की उम्मीद है। iPhone 16 Pro मॉडल में वायर्ड चार्जिंग के साथ 40W की फास्ट चार्जिंग स्पीड और MagSafe के जरिए 20W वायरलेस चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।

सीरीज में AI फीचर्स भी दिए जाएंगे। कुछ दिन पहले हुए वर्ल्ड डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान एपल ने तमाम एआई फीचर्स की घोषणा की थी, जो नई फोन फोन्स में दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- iPhone 15 खरीदें या iPhone 16 के लिए इंतजार करें, क्या है आपके लिए सही ऑप्शन?