iPhone 16 Pro में मिलेगा नया डेडिकेटेड Capture Button? लॉन्च से पहले सामने आई ये जानकारी
iPhone 16 Pro में डेडिकेटेड कैप्चर बटन दिया जा सकता है। सामने आए CAD रेंडर पावर बटन के सामान्य स्थान के नीचे कैप्चर बटन मिलने की ओर इशारा करते हैं। कैपेसिटिव टच फंक्शनैलिटी वाले बटन से फोटो और वीडियो कैप्चर के लिए ट्रिगर होने के अलावा फोकस और जूम लेवल्स को समायोजित करने जैसे फीचर्स भी इसमें कंपनी ऑफर कर सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल की फ्लैगशिप सीरीज iPhone 16 सीरीज को लेकर खबरें आना शुरू हो चुकी हैं। लंबे समय से इसको लेकर अपडेट्स आ रहे हैं। अब हाल ही में iPhone 16 Pro मॉडल के के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। कहा गया है कि इसमें राइट साइड में एक एडिशनल बटन दिया जाएगा। जिसको “Capture Button” के नाम से कंपनी पेश करेगी।
इसके अलावा इसमें कई फीचर्स को भी आईफोन 15 सीरीज की तुलना में अपग्रेड के तौर पर शामिल किया जाएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
मिलेगा नया Capture Button
पिछले साल लॉन्च हुई आईफोन 15 सीरीज में एक्शन बटन दिया गया था। लेकिन इस बार कहा गया है कि अपकमिंग iPhone 16 Pro कैप्चर बटन दिया जाएगा। iPhone 15 Pro और Pro Max में पहली बार iPhone में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया था और इस बार डिजाइन के मामले में कंपनी इसी को बरकरार रखेगी। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कुछ छोटे-छोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।सामने आए CAD रेंडर पावर बटन के सामान्य स्थान के नीचे "कैप्चर बटन" मिलने की ओर इशारा करते हैं। कैपेसिटिव टच फंक्शनैलिटी वाले बटन से फोटो और वीडियो कैप्चर के लिए ट्रिगर होने के अलावा फोकस और जूम लेवल्स को समायोजित करने जैसे फीचर्स भी इसमें मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें एक्शन बटन थोड़ा साइज में बड़ा भी हो सकता है।
कैमरा अपडेट
इसी रिपोर्ट में अपकमिंग फ्लैगशिप फोन क कैमरे को लेकर भी कुछ जरूरी जानकारी सामने आई है। इसमें भी कंपनी वही कैमरा सेटअप देगी जो पहली बार 2019 की iPhone 11 Pro सीरीज में देखने को मिला था।रेंडर्स बताते हैं कि आगामी फोन में तीन कैमरा सेंसर, एक LiDAR मॉड्यूल, एक माइक्रोफोन और एक फ्लैश हो सकता है। iPhone 15 Pro में 3X टेलीफोटो लेंस मिलता है। लेकिन उम्मीद है कि iPhone 16 Pro में 5X टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो कैमरा ऑफर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- QLED vs OLED vs LED: किस डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी आपके लिए परफेक्ट, कर लीजिये कन्फ्यूजन दूर