Move to Jagran APP

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के मिलेगा ये खास अपडेट, पहले हे बेहतर होंगे डिवाइस

हर बार की तरह सितंबर महीने में एपल अपनी iPhone 16 सीरीज को लाने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले ही इस सीरीज की बहुत सी जानकारी ऑनलाइन समने आ गई है। अपकमिंग आईफोन मॉडल्स iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में नए चार्जिंग अपग्रेड को लाने की बात भी सामने आई है। आइये जानते हैं कि इससे डिवाइस में क्या कुछ बेहतर होगा।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 12 Jul 2024 09:22 AM (IST)
Hero Image
बेहतर फास्ट चार्जिंग सुविधाओं के साथ आएंगे iPhone 16 Pro और Pro Max
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गजों में गिनी जाने वाली कंपनी Apple अपने कस्टमर्स के लिए नए आईफोन को लाने की तैयारी में जुट गया है। ऐसे में लगातार इसको लेकर नई-नई जानकारी ऑनलाइन सामने आ रही है । Apple यूजर्स में फास्ट चार्जिंग को लेकर हमेशा एक उम्मीद रहती है और कंपनी शायद इस सीरीज के साथ इस पर काम करने की शुरुआत कर दी है।

एक नई रिपोर्ट में पता चलता है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पिछली सीरीज यानी iPhone 15 सीरीज की सीमाओं को खत्म कर सकते हैं और काफी तेज वायर्ड और MagSafe वायरलेस चार्जिंग को पेश कर सकते हैं। ये आईफोन यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

15 सीरीज से कैसे होगा अलग

  • iPhone 15 सीरीज में अधिकतम 27W वायर्ड और 15W MagSafe चार्जिंग है।
  • अगर ये बात सच साबित होती है, तो iPhone 16 Pro लाइन में 40W वायर्ड और 20W MagSafe चार्जिंग स्पीड देखने को मिल सकती है।
  • इसका मतलब है कि चार्जिंग टाइम कम हो सकता है, जिससे यूजर अपने फोन का इस्तेमाल तेजी से कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy Z Flip 6 vs Motorola Razr 50 Ultra: कैमरा से लेकर बैटरी तक, कौन सा फ्लिप फोन है बेस्ट , जानें डिटेल्स

क्या मिल सकती है बड़ी बैटरी

सामने आई इस रिपोर्ट में पता चला है कि iPhone 16 लाइनअप में 2023 में आए आईफोन मॉडल की तुलना में संभावित बैटरी क्षमता में वृद्धि हो सकती है।

  • iPhone 16 Pro Max: 4,676mAh (4,422mAh से ऊपर)
  • iPhone 16 Pro: 3,355mAh (3,290mAh से ऊपर)
  • iPhone 16 Plus: 4,006mAh (नया मॉडल)
  • iPhone 16: 3,561mAh (iPhone 15 से ज्यादा)
इससे ये बात तो साफ है कि Apple बैटरी लाइफ को लेकर यूजर की चिंताओं को दूर कर सकता है।

मिल सकते हैं ये खास फीचर्स 

  • iPhone 16 Pro सीरीज में एडवांस A18 Pro चिपसेट हो सकता है, जबकि 16 में कंपनी A17 चिप के अपग्रेटेड वर्जन को पेश कर सकती है।
  •  यह iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के A17 Pro चिप से अलग हो सकता है। 
  • इसके अलावा 2024 के आईफोन आने वाले iOS 18 वर्जन पर काम करेंगे। जिसके चलते सिरी को बढ़ाने या डिवाइस पर सीधे काम करने के लिए कस्टमाइड और एक नए लार्ज लैंग्वेज मॉडल का उपयोग किया जाएगा।
  • आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा, जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन हो सकती है।

    ये दोनों मॉडलों में पतले बेजेल्स के साथ होंगे, जो यूजर को बेहतर व्यूइंग या गेमिंग अनुभव देने के लिए तैयार किए गए है।

यह भी पढ़ें - कहीं आपके फोन में तो नहीं छुपा हुआ Harmful App, Google Play Store की मदद से लगाएं पता