Move to Jagran APP

iPhone 16 Pro गोल्ड टाइटेनियम कलर में होगा लॉन्च? डिजाइन देखने में और भी बेहतरीन

ग्लोटाइम इवेंट में 9 सितंबर को नए आईफोन मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। एपल इस बार आईफोन्स को एआई और अपग्रेड फीचर्स के साथ लेकर आ रहा है। रिपोर्ट में ये भी कहा कि इस बार iPhone 16 Pro और प्रो मैक्स मॉडल को नए टाइटेनियम कलर में लॉन्च किया जाएगा। इवेंट में नए एयरपॉड्स भी बदलाव के साथ लॉन्च होंगे।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 31 Aug 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
नए आईफोन iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल अपने ग्लोटाइम इवेंट को 9 सितंबर को आयोजित कर रहा है। इसमें नए आईफोन्स के अलावा दूसरे गैजेट्स भी लॉन्च किए जाएंगे। iPhone 16 Pro को लेकर उम्मीद है कि इसे कंपनी एक नए कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही iPhone 16 Pro Max भी नए गोल्ड टाइटेनियम कलर में आ सकता है।

दिखने में आकर्षक

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max नए गोल्ड टाइटेनियम कलर में लॉन्च किए जाएंगे। ये दोनों मॉडल दिखने में आकर्षक होंगे। डिवाइस फिलहाल चार फिनिश में उपलब्ध हैं, जिनमें नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम शामिल हैं।

Apple iPhone 16 स्पेक्स (एक्सपेक्टेड)

नए आईफोन iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे, जिसकी घोषणा इस साल जून में की गई थी। iPhone, iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 बायोनिक चिपसेट होने की संभावना है। जबकि प्रो मॉडल iPhone 16 Pro और आईफोन 16 प्रो मैक्स में A18 Pro प्रोसेसर हो सकता है।

एपल आईफोन 16 सीरीज में कैमरा अपग्रेड हो सकते हैं। एक टिपिस्टर के अनुसार, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में टेट्राप्रिज्म लेंस ला सकता है, जो पहले आईफोन 15 प्रो मैक्स में एक्सक्लूसिव था। नए iPhones में टेट्राप्रिज्म लेंस 5x जूम क्षमता प्रदान करता है।

सीरीज में प्रो मॉडल के लिए बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले की सुविधा होने की भी अफवाह है। आईफोन 16 और 16 Plus में 6.1 इंच और 6.7 इंच का डिस्प्ले साइज बरकरार रखा जा सकता है, लेकिन रिफ्रेश रेट बढ़ सकता है। दूसरी ओर iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में 6.3 इंच और 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन साइज होने की उम्मीद है।

ये भी पढे़ं- iPhone 16 के बेस और टॉप मॉडल की कितनी हो सकती है कीमत, 9 सितंबर को लॉन्च हो रही सीरीज