Move to Jagran APP

2024 में लॉन्च हुए कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Apple और Oppo ने जमाया मार्केट में रंग

इस साल एपल ने अपनी सबसे एडवांस iPhone 16 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया। तो ओप्पो भारत में Oppo Find X8 सीरीज को लेकर आया। इस साल कई फ्लैगशिप फोन लॉन्च हुए हैं और कुछ की अभी एंट्री होना बाकी है। आइए उन फोन्स के बारे में जानते हैं जो इस साल सबसे अधिक चर्चा बटोरने में सफल हुए हैं।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 23 Nov 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 खत्म होने में डेढ़ महीने से भी कम का वक्त बचा है। इस साल सभी ब्रांड्स ने अपने पिटारे से कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन निकाले हैं। एपल की iPhone 16 सीरीज समेत ओप्पो, वीवो और टेक्नो जैसी कंपनियों ने इस साल फ्लैगशिप फोन लॉन्च किए हैं या करने वाली हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। हम यहां उन फोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल खूब चर्चा में रहे।

iPhone 16 सीरीज

इस साल की सबसे फ्लैगशिप और एडवांस सीरीज iPhone 16 है। एपल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस सीरीज को एपल ने 9 सितंबर 2024 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। इसमें चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। एपल आईफोन 16 की शुरुआती कीमत भारत में 128GB वेरिएंट के लिए 79,990 रुपये है।

OnePlus 13

वनप्लस 13 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है और अब जल्द भारत में भी इसे लाया जा रहा है। कंपनी नवंबर या दिसंबर महीने में वनप्लस 13 को लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसमें 6000mAh की बैटरी हो सकती है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

Techno Phantom V Fold 2 और V Flip 2

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 और वी फ्लिप 2 को फोल्डेबल सेगमेंट में इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ये स्मार्टफोन क्रमशः मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ और मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 SoC द्वारा संचालित होंगे। भारत में नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट का एलान नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इन्हें साल खत्म होने तक पेश किया जा सकता है।

Vivo X200 सीरीज

अपकमिंग फ्लैगशिप लाइनअप में कई मॉडल शामिल होने की उम्मीद है, जो कि वीवो एक्स200, वीवो एक्स200 प्लस और वीवो एक्स200 प्रो हैं। पिछले कुछ हफ्तों से सीरीज के बारे में खबरें आ रही हैं। इसका इंडिया लॉन्च कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है, लेकिन लॉन्च डेट नहीं बताई है। इनमें मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलेगा। साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होगी। पूरी खबर

Oppo Find X8 सीरीज

ओप्पो ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज के तहत भारत में Find X8 और Find X8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। दोनों ही फोन्स में फ्लैगशिप मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर, क्वॉड-कैमरा सेटअप, एंड्रॉइड 15 बेस्ड ColorOS 15 और क्विक चार्जिंग बैटरी जैसे फीचर्स की पेशकश की गई है। ये फोन 3 दिसंबर से ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होने वाले हैं। ग्राहकों के लिए इन पर प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। पूरी खबर

यह भी पढ़ें- 108MP कैमरा वाले फोन की घटी कीमत, 15000 रुपये से कम में खरीदने का मौका