Move to Jagran APP

iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से पहले सामने आईं कीमत और स्पेसिफिकेशन्स, सभी मॉडल में मिलेंगे AI फीचर्स

Apple iPhone 16 सीरीज जल्द लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के चार मॉडल iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लेकर आएगी। इनके लॉन्च से पहले इन्हें लेकर कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 16 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 67100 रुपये) और प्रो मॉडल की कीमत 1099 डॉलर (करीब 92300 रुपये) से शुरू होगी

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 22 Aug 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
Apple iPhone 16 सीरीज AI फीचर्स सपोर्ट के साथ आएंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple जल्द ही ग्लोबल मार्केट में iPhone 16 सीरीज के मॉडल लॉन्च करेगा। कंपनी इस सीरीज के चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max लेकर आएगी। एपल ने भले ही अपने अपकमिंग मॉडल के लिए जानकारी शेयर न की हो, लेकिन इन्हें लेकर कई जानकारी सामने आने लगी हैं। इस साल एपल के अपकमिंग आईफोन मॉडल का सबसे हाइलाइटेड फीचर Apple Intelligence रहेगा, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आएंगे।

iPhone 16 सीरीज की संभावित कीमत

एपल के प्रोडक्ट्स पर करीब से नजर रखने वाले Apple Hub के मुताबिक, iPhone 16 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 67,100 रुपये) होगी। वहीं, iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 899 डॉलर (करीब 75,500 रुपये) तक होगी।

iPhone 16 Pro के कीमत की बात करें तो यह 1,099 डॉलर (करीब 92,300 रुपये) से शुरू होगी, जो 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। इस सीरीज के सबसे टॉप वेरिएंट की बात करें तो iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 1,00,700 रुपये) से शुरू हो सकती हैं।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus की संभावित खूबियां

  • iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों ही मॉडल के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें Apple का A18 चिपसेट दिया जा सकता है। खबरों की मानें तो इसमें 8GB की रैम दी जाएगी।
  • डिस्प्ले साइज की बात करें तो iPhone 16 में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.1-इंच का पैनल मिलेगा। वहीं प्लस मॉडल में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। फ्रंट डिजाइन के मामले में दोनों ही iPhone 15 और iPhone 15 Plus जैसे होंगे।
  • iPhone 16 में 3,561mAh की बैटरी होगी, जो आईफोन 15 (3349mAh) के मुकाबले में बड़ी बैटरी है। वहीं, iPhone 16 Plus में 4006mAh की बैटरी मिलेगी, जोकि आईफोन 15 प्लस (4383mAh) के मुकाबले थोड़ी छोटी है।

iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की संभावित खूबियां

  • iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के डिस्प्ले की बात करें इनमें क्रमश: 6.3-इंच और 6.9-इंच की डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले साइज को कम किया है।
  • Apple के अपकमिंग प्रो मॉडल के आईफोन्स को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें कंपनी का A18 Pro चिपसेट दिया जाएगा। दोनों ही मॉडल Apple Intelligence फीचर्स के साथ आएंगे।
  • iPhone 16 Pro में 3,355mAh और iPhone 16 Pro Max में 4,676mAh की बैटरी दी जाएगी। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के बैटरी पैक की बात करें तो दोनों ही मॉडल में क्रमश: 3290mAh और 4441mAh की बैटरी मिलती है।
यह भी पढ़ें: iPhone 16, Watch 10 और बदले हुए एयरपॉड्स होंगे लॉन्च, एपल इवेंट में और क्या होगा खास

iPhone 16 सीरीज के कैमरा की खूबियां

iPhone 16 और iPhone 16 Plus मॉडल में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। बात करें iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की तो इसमें 5x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो प्रो मॉडल में Tetraprism पेरिस्कोप लेंस दिया जाएगा।