Move to Jagran APP

iPhone 16 vs Google Pixel 9: कैमरा, प्रोसेसर, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन हैं बेस्ट

Apple ने अपने लेटेस्ट iPhone 16 को लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल Apple A18 Bionic चिप के साथ आता है। एपल के इस मॉडल की मार्केट में सीधी टक्कर Google Pixel 9 से है जो गूगल के चिपसेट जो Tensor G4 के साथ आता है। कीमत की बात करें तो iPhone 16 को 79900 रुपये और Google Pixel 9 को 79999 रुपये में लाया गया है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Tue, 10 Sep 2024 01:50 PM (IST)
Hero Image
iPhone 16 में A18 Bionic चिपसेट मिलता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने आखिरकार iPhone 16 को अपनी लेटेस्ट Apple A18 Bionic चिप और एआई फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। आईफोन 16 की मार्केट में सीधी टक्कर Google Pixel 9 से होनी है, जो Tensor G4 चिप के साथ आता है। दोनों ही फोन एडवांस एआई फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं। यहां हम आपको iPhone 16 और Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का कम्पेयर कर रहे हैं।

iPhone 16 vs Google Pixel 9: डिस्प्ले

iPhone 16 में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसे साथ ही Pixel 9 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.3-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें तो Pixel 9 में Gorilla Glass Victus 2 और आईफोन 16 में Ceramic Shield का ऑप्शन मिलता है। Pixel 9 के डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2700 निट्स और iPhone 16 की ब्राइटनेस 1600 निट्स है।

iPhone 16 vs Google Pixel 9: परफॉर्मेंस

iPhone 16 में A18 Bionic चिपसेट दिया गया है, जिसमें 6-कोर सीपीयू और 5-कोर जीपीयू हैं। Apple का दावा है कि नया चिप पहले के मुकाबले ज्यादा फास्ट और एनर्जी एफिशिएंट है। वहीं, Pixel 9 में Tensor G4 चिप दिया गया है, जो 8-कोर कॉन्फीग्रेशन के साथ आता है।

iPhone 16 vs Google Pixel 9: कैमरा

iPhone 16 में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। यह अल्ट्रा वाइड सेंसर ऑटोफोकस और मैक्रो फोटोग्राफी कैपेबिलिटीज के साथ आता है। Pixel 9 की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो आईफोन में 12MP और पिक्सल में 10.5MP का कैमरा दिया गया है।

iPhone 16 vs Google Pixel 9: बैटरी और चार्जिंग

iPhone 16 में अपग्रेड के साथ बड़ी बैटरी दी गई है। Pixel 9 में 4,700mAh की बैटरी दी गई है। पिक्सल स्मार्टफोन में भले बड़ी बैटरी दी गई है। लेकिन, बैटरी ऑप्टिमाइजेशन के मामले में iPhone का iOS सिस्टम बेहतर है। iPhone 16 में 25W MagSafe चार्जिंग और Pixel 9 में 12W वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

iPhone 16 vs Google Pixel 9: कीमत

iPhone 16 को 79,900 रुपये और Google Pixel 9 को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। आईफोन 16 परफॉर्मेंस और कैमरा के मामले में बेहतर है। वहीं अगर आप डिस्प्ले और बैटरी कैपेसिटी पर गौर करते हैं तो Pixel 9 बेस्ट ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 Series का भारत में क्या है दाम, कितना मिलेगा डिस्काउंट; कब से कर सकेंगे खरीदारी