iPhone 17 को तगड़े डिस्प्ले के साथ लाने की तैयारी कर रहा Apple? स्क्रीन पर स्क्रैच लगने का खत्म हो जाएगा डर
एपल अपने ग्राहकों के लिए इस साल iPhone 16 Series लाने जा रहा है। हालांकि चर्चाएं iPhone 17 को लेकर भी चलने लगी हैं। माना जा रहा है कि एपल अपने ग्राहकों के लिए नए आईफोन पहले से ज्यादा बेहतर डिस्प्ले के साथ ला सकता है। नए आईफोन को खास डिस्प्ले के साथ पहले से ज्यादा स्क्रैच रेजिस्टेंट बनाया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल के आईफोन को लेकर ग्राहकों में खासा क्रेज देखा जाता है। इस साल कंपनी iPhone 16 Series को लाने जा रही है।
इस सीरीज को लेकर आए दिन नए अपडेट जारी हो रहे हैं। हालांकि, चर्चाएं iPhone 17 की भी चल रही हैं। iPhone 17 को लेकर एक लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है।
iPhone 17 Series के डिस्प्ले में हो सकते हैं बड़े बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपल अपनी iPhone 17 Series में डिस्प्ले को लेकर बड़े बदलाव पेश कर सकता है। आईफोन के डिस्प्ले को अपग्रेड करने के कड़ी में इसे एंटी-रिफ्लेक्टिव और पहले से ज्यादा स्क्रैच रेजिस्टेंट बनाया जा सकता है।बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस तरह के डिस्प्ले के लिए जापान से स्पेशल कोटिंग इक्विप्मेंट्स पाए हैं। जिसे, कंपनी की चीन में मौजूद सप्लाई चेन को ट्रांसफर किया गया है।
iPhone 16 series के लिए नहीं पेश होगा बदलाव
इस तरह के इक्विप्मेंट्स का इस्तेमाल फ्यूचर आईफोन यानी कि iPhone 17 में हो सकता है। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि iPhone 16 series में इस तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है, क्योंकि यह इस सीरीज के लिए कुछ लेट हो चुका है।
यही वजह है कि iPhone 16 series के बाद आने वाली iPhone 17 series के फोन सुपर हार्ड एंटी रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले के साथ लाए जाने की उम्मीद है।बता दें, वर्तमान में एपल अपने आईफोन के डिस्प्ले ग्लास के लिए Ceramic Shield ब्रांडिग को लाता है। जिसे कॉर्निंग ने मैन्युफैक्चर किया है।
ये भी पढ़ेंः Apple अपने यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च करेगा iPhone 16 लाइनअप, इन बदलावों के साथ नया होगा आईफोन चलाने के अंदाज