Apple iPhone 15 की एंट्री के साथ ही घटे दाम, भारी डिस्काउंट पर बिक रहे ये पॉपुलर आईफोन मॉडल
Apple iPhone 15 Seriesनई आईफोन सीरीज की कीमत की जानकारी भी सामने आ चुकी है। Apple iPhone 15 Series भारत में 79900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाई जा रही है। ऐसे में अगर आप सस्ती डील के लिए कोई बढ़िया ऑफर खोज रहे हैं ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। iPhone 14 Series सीरीज को खरीदने का यह ठीक समय हो सकता है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 13 Sep 2023 01:39 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने अपने यूजर्स के लिए आईफोन की लेटेस्ट सीरीज iPhone 15 Series पेश कर दी है। नई सीरीज के साथ कंपनी ने कई नए बदलाव पेश किए हैं। iPhone 15 Series में कुल चार मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max लाए गए हैं।
नई आईफोन सीरीज की कीमत की जानकारी भी सामने आ चुकी है। Apple iPhone 15 Series भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाई जा रही है। ऐसे में अगर आप सस्ती डील के लिए कोई बढ़िया ऑफर खोज रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।
कौन-से आईफोन हुए सस्ते
दरअसल, iPhone 15 Series के बाद iPhone 14 Series सीरीज को खरीदने का यह ठीक समय हो सकता है। कंपनी ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमत कम कर दी है।
Apple के साल 2022 के सबसे ज्यादा पॉपुलर आईफोन को 10 हजार रुपये कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। iPhone 14 की नई कीमतें एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट की गई हैं। iPhone 14 सीरीज के iPhone 14 और iPhone 14 Plus के तीन वेरिएंट सस्ते में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः iPhone 15: बेहतर कैमरा क्वालिटी से लेकर नए चार्जिंग पोर्ट तक, तीन बड़े बदलावों से बदलेगा आईफोन चलाने का अंदाज