Apple, Oneplus से लेकर Samsung तक, इन ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, फीचर्स भी हैं दमदार
जैसा कि हम जानते हैं कि अमेजन ने अपने कस्टमर्स को लिए नए ऑफर्स और डिस्काउंट लाता रहता है। पर इस बार कंपनी का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल होने वाला हैजो 8 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस सेल में टॉप इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड्स पर बहुत से ऑफर्स और डिस्काउंट मिलने वाले हैं। इस लिस्ट में स्मार्टफोन भी शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 03 Oct 2023 06:09 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन की मेगा सेल यानी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। इस सेल में आपको इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स मिलने वाल है। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई डिवाइस को पहले ही लिस्ट कर दिया है,जिसमें उनपर मिलने वाले ऑफर्स भी दिखाए गए है।
इस लिस्ट में वनप्लस, सैमसंग, रियलमी, एपल, ऑनर टेक, मोटोरोला जैसे कई ब्रांड्स शामिल हैं। इस सेल की सबसे खास बात ये है कि प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल 24 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगी। हम इस लिस्ट में कुछ खास और ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की जानकारी देने वाले है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Apple iPhone 13
- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आईफोन 13 का है , जिसे Amazon पर बैंक छूट और एक्सचेंज बोनस के साथ 39999 रुपये में खरीद जा सकता है।
- फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, 12 MP वाइड और अल्ट्रा-वाइड एडवांस डुअल-कैमरा सिस्टम, 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग और नाइट मोड की सुविधा के साथ 12 MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा और A15 बायोनिक चिप मिलता है।
यह भी पढे़ं- जल्दी करें! दोबारा नहीं मिलेगा इससे बेहतर ऑफर, 20000 रुपये तक कम हो जाएगी iPhone 13, जानें कैसे उठाएं फायदा
HONOR 90 5G
- Honor 90 5G को आप अमेजन पर 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन के साथ आपको 9 महीने तक नो कॉस्’ EMI का ऑप्शन मिलता है।
- यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सेलेरेटेड एडिशन 5G 4nm प्रोसेसर के साथ आता है। यह इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है।
iQOO Z7 Pro 5G
- Amazon पर इस डिवाइस को बैंक छूट और कूपन ऑफर के साथ 21499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- फीचर्स की बात करें तो इसमे सबसे पतला 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है,जो 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
- इसके अलावा फोन में 64MP AURA लाइट OIS कैमरा और 4600mAh की बड़ी बैटरी के साथ 66W फ्लैश चार्ज सपोर्ट भी है।
Motorola Razr 40 ultra 5G
- मोटोरोला का हाल ही में अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Motorola Razr 40 ultra 5G को लॉन्च किया है। इस डिवाइस में आपको 3.6 इंच का pOLED एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
- फोन में स्नैपड्रैगन 8+जेन 1 प्रोसेसर भी दिया गया है। ये अब तक का सबसे पतला फ्लिप स्मार्टफोन है।
- Amazon पर इस डिवाइस को बैंक छूट के साथ 72999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
OnePlus 11R 5G
- OnePlus 11R 5G को आप अमेजन पर केवल 34999 रुपये में खरीद पाएंगे। बता दें कि इसमें बैक ऑफर्स को भी शामिल किया गया है।
- फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ 120 हर्ट्ज सुपर फ्लुइड AMOLED के साथ 6.7 इंच डिस्प्ले और 50 MP मुख्य कैमरा जैसे फीतर्स मिले हैं। इसके अलावा फोन में 16 MP फ्रंट कैमरा, EIS सपोर्ट और 5000 mAh बैटरी भी मिलती है।
Samsung Galaxy M34 5G
- इस फोन को आप अमेजन पर केवल 14999 रुपये में मिल सकता है, इस डिवाइस के साथआपको बैंक ऑफर्स भी दिए जाएंगे।
- फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M34 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल है।
- इसके अलावा फोन में 6000mAh बैटरी और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है।