Move to Jagran APP

सस्ते iPhone की तैयारियां तेज, Apple कर रहा iPhone SE 4 पर तेजी से काम

एपल iPhone SE 4 मॉडल पर कथित रूप से काम कर रहा है। पिछला एसई मॉडल 2022 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि अब कंपनी कई नए फीचर्स के साथ नेक्स्ट जेन आईफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे अगले साल मार्च में पेश किया जा सकता है। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई डिटेल सामने आ चुकी हैं।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 15 Nov 2024 06:02 PM (IST)
Hero Image
एपल LG Innotek के साथ मिलकर काम कर रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple इन दिनों कथित रूप से सस्ते आईफोन मॉडल पर काम कर रहा है। इसे अगले साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी iPhone SE 4 को कई बदलावों के साथ लेकर आ रही है। पिछला iPhone SE 3 2022 में पेश किया गया था। अब उम्मीद है कि कंपनी इसके नेक्स्ट जेन आईफोन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा गया है कि एपल बड़े पैमाने पर इसका प्रोडक्शन करने की योजना बना रहा है।

नए iPhone SE 4 के लॉन्च की तैयारी

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एपल LG Innotek के साथ मिलकर काम कर रहा है, जो iPhone SE 4 के लिए कैमरा कंपोनेंट प्रदान करेगा। एलजी दिसंबर में इस आईफोन के कैमरे पुर्जे बनाना शुरू कर देगा। आमतौर पर फोन रिलीज होने से लगभग तीन महीने पहले इन्हें Apple के पास भेजा जाता है। इसलिए मार्च में इसके लॉन्च होने की उम्मीद और भी पुख्ता हो जाती है।

48MP मेन कैमरा

इसके अलावा नए iPhone में एक 48MP कैमरा होने की उम्मीद है, जो पुराने 12MP कैमरे से काफी बेहतर परफॉर्म करेगा। इसमें एक नया पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, एपल इंटेलिजेंस फीचर्स, फेस अनलॉक, फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

iPhone SE 4 एक्सपेक्टेड स्पेक्स

iPhone SE 4 में 6.06 इंच का LTPS OLED डिस्प्ले होने की अफवाह है, जो iPhone SE 3 की 4.7 इंच की LCD स्क्रीन से काफी बेहतर है। डिस्प्ले में 2,532 x 1,170 पिक्सल का रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। नए आईफोन में लेटेस्ट A18 SoC चिपसेट मिल सकता है। यह चिप iPhone SE 3 में मिलने वाले A15 बायोनिक की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देती है। 

नए मॉडल में 3,279mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो iPhone SE 3 में मौजूद 2,018mAh की बैटरी से काफी अधिक है। उम्मीद है कि एपल का नया मॉडल वैश्विक लॉन्च के कुछ समय बाद ही भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। 

iPhone 17 Air लेकर भी खबरें

इसके साथ ही iPhone 17 Air को लेकर भी रिपोर्ट्स में कई डिटेल सामने आ चुकी हैं। कंपनी इस आईफोन मॉडल को भी लॉन्च करने प्लानिंग कर रही है। कहा गया है यह अन्य आईफोन मॉडल की तुलना में काफी हल्का होगा।

यह भी पढ़ें- 5500 mAh बैटरी वाले 5G फोन के घटे दाम, बैंक ऑफर्स में खरीदने का सुनहरा मौका