iphone: ये है 28 लाख रुपये की कीमत वाला iphone, जिसने तोड़ डाले कीमत के सारे रिकॉर्ड
iphone का सबसे महंगा मॉडल इस समय iphone 13 Pro Max है। ऐपल 7 सितंबर को iphone 14 series लांच करने जा रही है। लेकिन इसके लांच से पहले ही एक आईफोन की कीमत 28 लाख पता चली है। जानिए इस iphone के बारे में।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 09:39 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। iphone 13 Pro Max मॉडल की कीमत लांच के समय 1,79,900 रुपये थी लेकिन अब यह 1,69,900 रुपये में मिल रहा है। लेकिन ये भी किसी आईफोन की अधिकतम कीमत है। जल्द लांच होने वाला iphone 14 या उससे आगे के आईफोन 2 लाख रुपये या उससे भी अधिकतम कीमत में मिल सकते हैं। लेकिन iphone की कीमत के सारे रिकॉर्ड तो iphone के सबसे पहले मॉडल ने ही तोड़ डाले है।
ये है सबसे महंगा iphone
iphone को apple ने 9 जनवरी 2007 को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था। ऐपल के तत्कालीन सीईओ स्टीव जॉब्स ने सैन फ्रांसिस्को में मैकवर्ल्ड सम्मेलन में आईफोन को लांच किया था। नई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लांच लिए गए उसी आईफोन को बाद में एक सील बंद डब्बे में रख दिया गया था। लेकिन जॉब्स द्वारा लांच किए गए उस बंद डिब्बे वाले iphone को अब अमेरिका में एक नीलामी के दौरान 35,000 डॉलर (लगभग 28 लाख रुपये) में बेचा गया है। यहाँ ये भी बता दें कि iPhone 1 के 4 GB रैम वैरिएंट की उस समय मूल कीमत 499 डॉलर थी और 8 GB रैम वैरिएंट की 599 डॉलर थी।
Apple iphone 1 के फीचर्स
iphone 1 को शुरू से ही एक टचस्क्रीन फोन बनाया गया था। इसमें 2 MP का बैक कैमरा, विजुअल वॉइसमेल और एक वेब ब्राउज़र दिया गया था।इस नीलामी का आयोजन RR Auction ने करवाया था। नीलामी में कहा गया कि आईफोन बॉक्स में स्क्रीन पर 12 आइकन के साथ आईफोन की एक फोटो बनी हुई है।
Apple iPod भी नीलामी में बिका
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नीलामी में iphone के अतिरिक्त पहली पीढ़ी के मूल Apple iPod को भी 25,000 डॉलर में बेचा गया है।आ रहा है iphone 14
Apple अब 7 सितंबर 2022 को iPhone 14 सीरीज के साथ अन्य डिवाइस भी लॉन्च करने वाली है।