इस iPhone को नहीं मिलेगा लेटेस्ट iOS 18 अपडेट, लिस्ट में पहले ही चेक कर लें अपने डिवाइस का नाम
एपल ने अपने यूजर्स के लिए नेक्स्ट जनरेशन आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 पेश कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन कस्टमाइजेशन ऑप्शन रिडिजाइन फोटो ऐप एपल इंटेलिजेंस और पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम के साथ लाया जा रहा है। iOS 18 का डेवलपर बीटा Apple Developer Program के जरिए उपलब्ध होगा। वहीं पब्लिक बीटा अगले महीने से Apple Beta Software Program के साथ पेश होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अपने यूजर्स के लिए नेक्स्ट जनरेशन आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 पेश कर दिया है।
कंपनी का कहना है कि ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन कस्टमाइजेशन ऑप्शन, रिडिजाइन फोटो ऐप, एपल इंटेलिजेंस और पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम के साथ लाया जा रहा है।iOS 18 का डेवलपर बीटा Apple Developer Program के जरिए उपलब्ध होगा। वहीं, पब्लिक बीटा अगले महीने से Apple Beta Software Program के साथ पेश होगा।
सभी आईफोन के लिए नहीं आएगा ओएस अपडेट
इसी कड़ी में कंपनी ने कंफर्म किया है कि लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में iPhone Xs और इसके आगे के मॉडल के लिए लाया जा रहा है। इसका मतलब हुआ कि कंपनी iOS 18 को iPhone X के लिए नहीं ला रही है।
ये भी पढ़ेंः AI को लेकर Samsung ने मारा Apple को ताना, कही ये बात...