Move to Jagran APP

iQOO 11 5G और iQOO 11 Pro हुए लॉन्च, जानिये सभी फीचर्स और कीमत

iQOO 11 Series चीन की कंपनी iQOO ने अपनी नई सीरीज से 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन के सभी फीचर्स मॉडल और कीमत जानिये एक साथ।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Thu, 08 Dec 2022 07:38 PM (IST)
Hero Image
iQOO 11 5G photo credit - iQOO India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की कंपनी iQOO 11 सीरीज को काफी लंबे समय से लॉन्च करने में लगी हुई थी लेकिन अब कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज से कंपनी ने 2 नए स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनमें iQOO 11 5G और iQOO 11 Pro के नाम शामिल हैं। इस सीरीज में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगाया है।

इसी के साथ कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर भी iQOO 11 स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया है। कंपनी ने iQOO 11 5G को 5 वेरिएंट्स में और iQOO 11 Pro को 3 वेरिएंट्स में पेश किया है। हालांकि कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट की कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन यहाँ कमिंग सून का मैसेज जरूर लिखा हुआ है, जिससे पता चलता है कंपनी इसी महीने ही भारत में भी इस फोन को लॉन्च कर सकती है।

iQOO 11 के फीचर्स

  • प्रोसेसर- iQOO 11 स्मार्टफोन को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।
  • डिस्प्ले- इस फोन में Samsung की 6.78 इंच की E6 AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिससे 2K पर resolution मिल सकेगा । इसके साथ ही फोन में 144 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।
  • कैमरा - iqoo ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 13 MP का दूसरा टेलीफोटो और 8 MP का तीसरा अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल हैं। तो वहीं फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी- इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है, जिसके साथ 120 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया गया है।
  • अन्य फीचर्स- इसके अलावा फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, wi-fi और ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स भी उपलब्ध हैं। 

iQOO 11 Pro फोन के फीचर्स

  • प्रोसेसर- इस मॉडल में भी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगा मिल सकता है।
  • डिस्प्ले- इस फोन में भी Samsung की 6.78 इंच की E6 AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिससे 2K पर resolution मिल सकेगा । इसके साथ ही फोन में 144 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।
  • कैमरा - iQOO 11 pro को भी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ ही पेश किया गया है। इसमें भी 50 MP का मेन बैक कैमरा Sony IMX8 सीरीज का लगा हुआ है। इसके अलावा 50 MP का दूसरा अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 13 MP का तीसरा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।
  • बैटरी- इस फोन में 4,700 mAh की बैटरी लगी हुई है, जिसके लिए फोन में 200 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। इसके साथ ही 50 W की वायरलेस चार्जिंग और 10 W की रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
  • अन्य फीचर्स- इसमें डुअल सिम, 3.5 mm जैक, wi-fi और ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स उपलब्ध हैं।

iQOO 11 Series की कीमत

iQOO 11 5G स्मार्टफोन ने फ़िलहाल चीन में दस्तक दी है। इस फोन के 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 44,900 रुपये है। 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज की करीब 48,400 रुपये, 12 GB रैम, 256 GB स्टोरेज की कीमत करीब 52,000 रुपये, 16 GB रैम, 256 GB स्टोरेज की कीमत करीब 55,500 रुपये और 16 GB रैम 512 GB स्टोरेज के हाई एंड मॉडल की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 59,100 रुपये है।

iQOO 11 Pro को भी चीन में पेश किया गया है। फोन के 8 GB रैम, 256 GB स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 59,100 रुपये, 12 GB रैम, 256 GB स्टोरेज की कीमत करीब 65,000 रुपये और 16 GB रैम, 512 GB स्टोरेज की कीमत करीब 70,900 रुपये है।  

यह भी पढ़ें- iPhone में भी आ सकता है वायरस, जानिये कैसे और किस प्रकार जांच करें इसकी