Move to Jagran APP

खरीदना चाहते हैं ये धांसू फोन तो यही है सही मौका, लेकिन माननी होंगी कुछ शर्तें

हाल ही में iQOO ने अपने प्लेगशिप स्मार्टफोन iQOO 11 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। आज ये फोन अमेजन पर सेल के लिए जा रहा है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 13 Jan 2023 03:21 PM (IST)
Hero Image
Amazon giving huge discount on iQOO 11, know the details here
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत मेंiQOO ने प्रीमियम डिजाइन और धांसू कैमरा फीचर के साथ अपना प्रीमियम स्मार्टफोनiQOO 11 लॉन्च किया है। इस फोन को 10 जनवरी को ऑनलाइन लॉन्च किया गया है। iQOO 11 5G आज भारत में विशेष रूप से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन में आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

iQOO 11 5G के स्पेसिफिकेशंस

iQOO 11 5G में आपको 6.78 इंच का 2K E6 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1,800nits पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 16GB तक LPDDR5x रैम और एक V2 चिप की सुविधा दी गई है। बता दें कि इसमें आपको RAM 3.0 की सुविधा मिलती है, जो आपके रैम को 8GB तक बढ़ा सकता है।

 यह भी पढ़ें- Instagram पर आ रहे हैं आपत्तिजनक मैसेज, ऐसे करें रिपोर्ट; ये है पूरा तरीका

iQOO 11 5G का कैमरा

कैमरे की बात करें तो iQOO 11 5G में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP ISOCELL GN5 मुख्य सेंसर, 13MP का टेलीफोटो/पोर्ट्रेट सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी शामिल है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का सेल्फी कैमरा भी है। iQOO 11 5G में 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। इस फोन की चार्जिंग तकनीक 25 मिनट से भी कम समय में बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।

ये हैं iQOO 11 5G की भारत में कीमत और शर्तें

अगर आप iQOO 11 5G को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अमेजन की प्रीमियम सदस्यता होनी जरूरी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी ये फोन केवल अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए सेल पर उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है। ये स्मार्टफोन अल्फा और लीजेंड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। आप इस फोन को आज यानी 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से iQOO ई-स्टोर और अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं।

अगर आप अमेजन से iQOO 11 5G को खरीद रहे हैं तो आपको कई शानदार ऑफर्स मिलेंगे। इन बिक्री ऑफर में HDFC और ICICI बैंक कार्ड या EMI लेनदेन के माध्यम से हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये की तत्काल छूट दी जाएगी। इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट 1,000 रुपये का का अतिरिक्त कूपन डिस्काउंट और 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस डिस्काउंट दे रही है।

यह भी पढ़ें- अब Windows 11 में भी मिल रही हैं Apple की ये शानदार सुविधाएं, Microsoft स्टोर से आसानी से करें इंस्टॉल