Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बेमिसाल डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ iQOO 11 स्मार्टफोन

iQOO ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन iQOO 11 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको बेहतरीन डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। इस फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 10 Jan 2023 08:20 PM (IST)
Hero Image
iQOO launched its new smartphone iQOO 11 in India

नई दिल्ली, टेक डेस्क। 5G के भारत में लॉन्च के साथ कई स्मार्टफोन ब्रांड्स ने अपने नए 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च करते रहते हैं। आज यानी मंगलवार 10 जनवरी को अपने नए 5G स्मार्टफोन iQOO 11 5G को लॉन्च किया। कंपनी की यह लेटेस्ट फ्लेगशिप डिवाइस क्वॉलकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आती है। इसके अलावा इसमें कई बेहतरीन फीचर और दमदार डिजाइन है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

iQOO 11 5G के स्पेसिफिकेशंस

iQOO के इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच का 2K E6 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1,800nits की पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस iQOO 11 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 8GB वर्चुअल RAM के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13-आधारित FunTouchOS 13 पर चलता है।

यह भी पढे़ं - Android के पुराने वर्जन पर Google लाया नया अपडेट, बदल जाएगा यूजर्स का एक्सपीरियंस

iQOO 11 5G का कैमरा

IQoo 11 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ MP ISOCELL GN5 मुख्य सेंसर, 13MP का टेलीफोटो/पोर्ट्रेट सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में रात में 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में बेहतर बनाने के लिए V2 इमेजिंग चिप पेश किया गया है।

बैटरी की बात करें तो इसमें 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह फास्ट-चार्जिंग तकनीक आपके फोन को 8 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।

iQOO 11 5G की कीमत

इस फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है। iQOO 11 5G भारत में पहली बार 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे Amazon Prime सदस्यों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से हर कोई इस स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे। HDFC बैंक और ICICI बैंक के कस्टमर्स को इस फोन की खरीद पर 5,000 रुपये की छूट 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा।

यह भी पढे़ं - फिर छाया जियो! गुवाहाटी में मिलेगी Jio True 5G की दनादन स्पीड, ये 7 शहर भी लिस्ट में शामिल