जनवरी में लॉन्च होगा iQOO का ये शानदार फोन, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, यहां जानें पूरी डिटेल
बताया जा रहा है कि iQOO 11 Pro को कंपनी जनवरी 2023 में लॉन्च कर सकती है। जानकारी मिली है कि यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन में से एक है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Wed, 16 Nov 2022 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQOO का फ्लैगशिप स्मार्टफोनi QOO 11 प्रो, जो iQOO11 फ्लैगशिप सीरीज़ के तहत अपनी शुरुआत कर सकता है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले हैंडसेट को हाल ही में धोषित किए गए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। iQOO 11 Pro में कंपनी के डेडिकेटेड V2 इमेज प्रोसेसिंग चिप के साथ अगली पीढ़ी के क्वालकॉम प्रोसेसर की सुविधा दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी
एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में अपनी शुरुआत के बाद, कंपनी iQOO 11 सीरीज को जनवरी में भारत में लॉन्च करेगा। इससे पहले की एक रिपोर्ट ने भी भारत में iQOO 11 सीरीज की शुरुआत का संकेत दिया था। बता दें कि कंपनी ने पहले iQOO 10 को iQOO9T 5G के रूप में जारी किया था।यह भी पढ़ें- आपके आसपास हैं ये इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हैं इनके खतरे
iQOO 11 सीरीज़ के बारे में अन्य अफवाहें बताती हैं कि स्मार्टफ़ोन में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX8-सीरीज़ का प्राइमरी कैमरा हो सकता है, जिसमें 2K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ सैमसंग E6 AMOLED डिस्प्ले हो सकता है।
iQOO11 Pro पर डिस्प्ले 1,440Hz पल्स- विद्थ मॉड्यूलेशन (PWM) के लिए सपोर्ट ऑफर करता है। रिपोर्ट के मुताबिक सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट भी हो सकता है।इसके अलावा iQOO11 Pro को 200W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700 mAh की बैटरी भी दी जा सकती है। इस सीरीज के वेनिला iQOO 11 पर 120W फास्ट चार्जिंग के लिए समर्थन के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरीमिल सकती है।
यह भी पढ़ें- बैन होने के कई महीनों बाद फिर से भारत में शुरू हुआ VLC Player, यहां जानें पूरी डिटेल