Move to Jagran APP

आइकू ने iQOO 12 के लिए जारी किया प्रायोरिटी पास, फ्री में मिलेगा Vivo TWS, इस दिन हो रहा लॉन्च

iQOO 12 India Launch Date फ्लैगशिप के लॉन्च से पहले iQoo ने अब अपने यूजर के लिए एक नए प्रायोरिटी पास की घोषणा की है। इस पास से iQoo 12 स्मार्टफोन के इच्छुक खरीदारों को अन्य चीजों के अलावा सेल तक जल्दी पहुंच मिलेगी। स्मार्टफोन भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। फोन को प्री-बुक करने और प्रायोरिटी पास का लाभ उठाने के लिए 999 रुपये चुकाने होंगे।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 02 Dec 2023 12:10 PM (IST)
Hero Image
iQoo ने अब अपने यूजर के लिए एक नए प्रायोरिटी पास की घोषणा की है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQoo अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQoo 12 के लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है। iQoo 12, iQoo 11 का सक्सेजर है, जिसे भारत में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। फ्लैगशिप के लॉन्च से पहले, iQoo ने अब अपने यूजर के लिए एक नए प्रायोरिटी पास की घोषणा की है।

इस पास से आगामी iQoo 12 स्मार्टफोन के इच्छुक खरीदारों को अन्य चीजों के अलावा सेल तक जल्दी पहुंच मिलेगी। फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है।

iQOO 12 प्रायोरिटी पास की हुई घोषणा

iQoo के प्रायोरिटी पास का लाभ 5 दिसंबर से 7 दिसंबर 2023 के बीच Amazon या iQoo.com पर प्रीमियम स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करके लिया जा सकता है। iQoo का दावा है कि डिवाइस को प्री-बुक करने वाले सभी इच्छुक खरीदारों को प्रायोरिटी पास का लाभ मिलेगा।

साथ ही, ब्रांड ने यह भी उल्लेख किया है कि प्रायोरिटी पास संख्या में सीमित हैं और केवल पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगे। फोन को प्री-बुक करने और प्रायोरिटी पास का लाभ उठाने के लिए 999 रुपये चुकाने होंगे।

ये भी पढ़ें: WhatsApp ने एंड्राइड यूजर के लिए पेश किया यूजरनेम फीचर, अब मोबाइल नंबर की जरूरत होगी खत्म

फ्री में मिलेगा Vivo TWS

iQoo 11 5G के साथ अपने मौजूदा ऑफर की तरह, iQoo भी रुपये का मुफ्त Vivo TWS दे रहा है। इसके प्रायोरिटी पास ग्राहकों के लिए 2,999 रुपये है। अंत में, iQoo ने यह भी उल्लेख किया है कि उसके प्रायोरिटी पास ग्राहक अन्य लॉन्च ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं, जिनकी घोषणा 12 दिसंबर को की जाएगी।

iQoo 11 5G की कीमत

iQoo 12 , iQoo 12 Pro के साथ, 7 नवंबर को चीन में लॉन्च किया गया था। iQoo 12 के बेस 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपये) है। iQoo 12 Pro बेस 16GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,999 (लगभग 57,000 रुपये) में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: Vivo T2 5G और Vivo Y56 5G फोन की कीमतों में भारी कटौती, इन बैंक कार्ड्स पर मिल रही तगड़ी डील

iQoo 11 5G की स्पेसिफिकेशन

इस साल का मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में काफी अपग्रेड के साथ आया है। इसमें बिल्कुल नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC चिपसेट, 50MP प्राइमरी कैमरा वाला एक नया कैमरा सिस्टम, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल ज़ूम वाला 64MP टेलीफोटो कैमरा शामिल है। डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच LTPO AMOLED पैनल होगा।