3X टेलीफोटो कैमरा के साथ आएगी iQOO 12 सीरीज, 24GB रैम के साथ मिलेगी AMOLED डिस्प्ले; जानें खूबियां
iQOO 12 Series Launch Date मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक iQOO 12 सीरीज में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ Samsung E7 AMOLED डिस्प्ले होगा। iQOO 12 सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 फ्लैगशिप प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। iQOO 12 Pro में 24GB रैम और 1TB तक स्टोरेज दी जा सकती है। iQOO 12 सीरीज को एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 4.0 के साथ आने की उम्मीद है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 09 Oct 2023 02:50 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo का सब-ब्रांड iQOO अपनी अगली एंड्रॉइड फ्लैगशिप सीरीज के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी बहुत जल्द iQOO 12 सीरीज पेश करेगी। लाइनअप में कंपनी दो मॉडल iQOO 12 और iQOO 12 Pro पेश करेगी।
एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें iQOO 12 कैमरा स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। iQOO 12 और iQOO 12 Pro दोनों समान ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। आइए आपको लॉन्च होने वाले नए फोन के बारे में डिटेल से बताते हैं।
iQOO 12 सीरीज का कैमरा
iQOO 12 सीरीज में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP OV50H प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसमें 50MP ISOCELL JN1 वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS के साथ 64MP OV64GB टेलीफोटो कैमरा होगा। ये भी पढ़ें: Nokia G42 5G: 16GB Ram के साथ धमाकेदार एंट्री करने जा रहा नोकिया का पॉपुलर स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च
iQOO 12 सीरीज 2x ज़ूम सपोर्ट सपोर्ट करती है। नए जोड़े गए 3x ज़ूम के साथ, यूजर्स फ़ोटो क्लिक करने में सक्षम होंगे जिन पर वे और भी अधिक ज़ूम कर सकते हैं।