Move to Jagran APP

iQOO 12 Series के दोनों फोन ब्लैक और वाइट कलर में आए नजर, Smartphone का लुक जीत सकता है दिल

iQOO 12 Series iQOO 12 Series के दो नए स्मार्टफोन iQOO 12 और iQOO 12 Pro जल्द लॉन्च होने जा रहे हैं। कंपनी इन दोनों ही नए स्मार्टफोन को 7 नवंबर को लॉन्च कर रही है। iQOO 12 Series चीन में लॉन्च होगी। कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन को ब्लैक और वाइट कलर में दिखाया है। वीवो की ऑफिशियल चीनी वेबसाइट पर दोनों स्मार्टफोन को देखा जा सकता है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 29 Oct 2023 02:00 PM (IST)
Hero Image
iQOO 12 Series का टीजर हुआ आउट
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO 12 Series के दो नए स्मार्टफोन iQOO 12 और iQOO 12 Pro जल्द लॉन्च होने जा रहे हैं। कंपनी इन दोनों ही नए स्मार्टफोन को 7 नवंबर को लॉन्च कर रही है। iQOO 12 Series चीन में लॉन्च होगी। कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन को ब्लैक और वाइट कलर में दिखाया है। वीवो की ऑफिशियल चीनी वेबसाइट पर इन दोनों स्मार्टफोन की पिक्चर देखी जा सकती है।

ब्लैक और वाइट कलर में दिखे नए फोन

कंपनी ने iQOO 12 Pro के वाइट एडिशन और iQOO 12 ब्लैक रेस एडिशन को दिखाया है। इन दोनों ही फोन का डिजाइन भी पिक्चर के साथ सामने आया है।

iQOO 12 Series के दोनों नए स्मार्टफोन की परफोर्मेंस और चिपसेट को लेकर जानकारी दी गई है। iQOO 12 Series को कंपनी Snapdragon 8 gen 3 चिपसेट के साथ ला रही है।

iQOO 12 ब्लैक रेस एडिशन को प्रीमियम फील के लिए AG glass मटीरियल के साथ लाया जा रहा है। फोन को स्ट्रैट-एज डिजाइन के साथ देखा जा सकता है।

iQOO 12 Pro वाइट एडिशन को थ्री-कलर पैटर्न और लेबल डिजाइन के साथ देखा जा रहा है। फोन को ग्लास मटीरियल के साथ लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः JioPhone Prima 4G: जियो ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट फीचर फोन, चेक करें कीमत और खूबियां

iQOO 12 Series इन खूबियों के साथ आ सकती है

  • माना जा रहा है कि कंपनी iQOO 12 को कंपनी 1.5k रेजोल्यूशन एमोलेड डिस्प्ले के साथ ला रही है।
  • इसी के साथ iQOO 12 Pro फोन को कंपनी 2k रेजोल्यूशन कर्व्ड एज-एमोलेड पैनल के साथ ला सकती है।
  • iQOO 12 सीरीज के दोनों फोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लाए जा सकते हैं।
  • iQOO 12 फोन को कंपनी 5,000mAh बैटरी और प्रो मॉडल को 5,100mAh बैटरी के साथ ला सकती है।