Move to Jagran APP

1 TB स्टोरेज के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होगा iQOO 12, कीमत से लेकर फीचर्स तक, यहां जानें सारी जरूरी डिटेल

iQOO भारत में अपने प्रीमियम फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि iQOO 12 को भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 120W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस की कीमत 45000 रुपये से शुरू हो सकती है। आइये इसके बारे में जानते हैं ।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 22 Nov 2023 09:33 AM (IST)
Hero Image
iQOO 12 को इस दिन भारत में किया जाएगा लॉन्च
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन की मार्केट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। हाल ही में चीनी स्मार्टफोन निर्माता iQOO ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO 12 को लॉन्च करने की बात कही है। ये फोन 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा।

iQOO 12 पिछले साल लॉन्च किए गए iQOO 11 का सक्सेसर है। इस फोन में आपको कई खास फीचर्स मिल सकते हैं , जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। बता दें कि यह भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसे इस चिपसेट के साथ पेश किया जा रहा है।

iQOO 12 की संभावित कीमत

  • फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी चीनी वेरिएंट की कीमत सामने आ गई है, जिससे हम भारतीय कीमतों का अंदाजा लगा सकते हैं।
  • इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,999 यानी लगभग 45,000 रुपये से शुरू हो सकती है।
  • वहीं इसके 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 यानी लगभग 50,000 रुपये तक जाता है।
  • इसके अलावा कंपनी इस डिवाइस को 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट में भी ला सकती है, जिसकी कीमत CNY 4,699 यानी लगभग 53,000 रुपये हो सकती है।
  • बता दें कि चीन में यह डिवाइस 14 नवंबर से बिक्री के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- 8GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला Tecno के इस गेमिंग फोन पर मिल रही तगड़ी डील, सिर्फ देने होंगे 431 रुपये

iQOO 12 के संभावित फीचर्स

  • इस फोन में 6.78-इंच स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 1,260x2,800 पिक्सल के रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
  • इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा, जिसे 16 GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज से जोड़ा जा सकता हैंष
  • कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP कैमरा, 64MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको सुपर-फास्ट 120W चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।
यह भी पढ़ें- 24GB रैम के साथ Red Magic 9 Pro सीरीज इस दिन होगा लॉन्च, सिर्फ 16 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा डिवाइस