6150 mAh बैटरी और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा iQOO 13, स्टाइलिश डिजाइन बनाएगा खास
iQOO 13 के लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन की कई खूबियों की डिटेल सामने आ चुकी है। कंपनी ने भले ही इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि फ्लैगशिप फोन को दिसंबर में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट मिलेगा। आईकू 12 भी पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिसंबर 2023 में iQOO 12 को भारत में लॉन्च किया गया था। आईकू का फ्लैगशिप फोन क्वालकॉम के पावरफुल चिपसेट से लैस है। अब इसके नेक्स्ट जेन iQOO 13 के लॉन्च की तैयारी चल रही है। इसके बारे में लॉन्च से पहले ही तमाम डिटेल सामने आ चुकी है। भले ही कंपनी ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन फोन के ज्यादातर स्पेक्स की डिटेल मिल गई है।
iQOO 13 लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
आईकू 13 को 1 से 10 दिसंबर के बीच भारत में लॉन्च किया जा सकता है। iQOO 12 ने पिछले साल नवंबर में चीन में एंट्री की थी और फिर दिसंबर 2023 में इसे भारत में उतारा गया था। ऐसे कंपनी इस बार भी कुछ ऐसा ही कर सकती है।
iQOO 13 डिजाइन
रिपोर्ट्स से पता चलता है फोन में मेटल मिडिल फ्रेम के साथ एक स्लीक डिजाइन होगा, जो इसे मजबूत और स्टाइलिश बनाता है। इसमें हेलो लाइट स्ट्रिप होगी। फोन को पानी और धूल से सेफ बनाने के लिए IP68 की रेटिंग मिली होगी।iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
iQOO 13 में 2K रिजॉल्यूशन और 144Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले होगी। डिस्प्ले के ज्यादा शार्प और वाइब्रेंट होने की उम्मीद है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर होगा, जिसे 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी 6,150mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।