iQOO 13 को खास बनाएंगी ये 9 खूबियां, 3 दिसंबर को हो रहा भारत में लॉन्च
iQOO 13 का इंडिया लॉन्च कन्फर्म हो चुका है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर इसके कलर ऑप्शन और प्रोसेसर समेत ज्यादातर जानकारी मिल चुकी है। फ्लैगशिप फोन 3 दिसंबर को भारत में एंट्री लेने वाला है। कुछ दिन पहले ही कंपनी इसे चाइनीज मार्केट में लेकर आई है। इस फोन में क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा और बिक्री अमेजन पर होगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO 13 स्मार्टफोन कुछ दिन पहले ही चाइनीज मार्केट में आया है। अब कंपनी इसे भारत में लेकर आ रही है। इसे इंडियन मार्केट में 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन को कंपनी क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप के साथ लेकर आ रही है। स्मार्टफोन फ्लैगशिप सेगमेंट में एंट्री लेने वाला है।
आईकू 13 में “स्पोर्टी” प्रीमियम ग्लास, मेटल डिजाइन और 144 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली एमोलेड डिस्प्ले होगी। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। लॉन्च से पहले फोन के उन स्पेक्स बारे में बताने वाले हैं, जो इसे सेगमेंट का खास बनाएंगे।
क्वालकॉम की नई चिप
अपकमिंग स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। इस चिप का अंतूतू स्कोर 3 मिलियन स्कोर आता है।सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2
गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इसमें सुपरकंप्यूटिंग Q2 चिप लगाई है। यह 144 FPS को सपोर्ट करती है। फोन को ओवरहीट से रोकने के लिए 7000mm² VC कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। यह परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करता है।दुनिया की पहली Q10 2K 144Hz डिस्प्ले
कंपनी ने दावा किया है कि इसमें दुनिया की पहली Q10 2K अल्ट्रा एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगी।