Move to Jagran APP

iQOO 13 को खास बनाएंगी ये 9 खूबियां, 3 दिसंबर को हो रहा भारत में लॉन्च

iQOO 13 का इंडिया लॉन्च कन्फर्म हो चुका है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर इसके कलर ऑप्शन और प्रोसेसर समेत ज्यादातर जानकारी मिल चुकी है। फ्लैगशिप फोन 3 दिसंबर को भारत में एंट्री लेने वाला है। कुछ दिन पहले ही कंपनी इसे चाइनीज मार्केट में लेकर आई है। इस फोन में क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा और बिक्री अमेजन पर होगी।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 19 Nov 2024 05:33 PM (IST)
Hero Image
आईकू 13 जल्द एंट्री लेने वाला है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO 13 स्मार्टफोन कुछ दिन पहले ही चाइनीज मार्केट में आया है। अब कंपनी इसे भारत में लेकर आ रही है। इसे इंडियन मार्केट में 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन को कंपनी क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप के साथ लेकर आ रही है। स्मार्टफोन फ्लैगशिप सेगमेंट में एंट्री लेने वाला है।

आईकू 13 में “स्पोर्टी” प्रीमियम ग्लास, मेटल डिजाइन और 144 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली एमोलेड डिस्प्ले होगी। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। लॉन्च से पहले फोन के उन स्पेक्स बारे में बताने वाले हैं, जो इसे सेगमेंट का खास बनाएंगे।

क्वालकॉम की नई चिप

अपकमिंग स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। इस चिप का अंतूतू स्कोर 3 मिलियन स्कोर आता है।

सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2

गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इसमें सुपरकंप्यूटिंग Q2 चिप लगाई है। यह 144 FPS को सपोर्ट करती है। फोन को ओवरहीट से रोकने के लिए 7000mm² VC कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। यह परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करता है।

दुनिया की पहली Q10 2K 144Hz डिस्प्ले

कंपनी ने दावा किया है कि इसमें दुनिया की पहली Q10 2K अल्ट्रा एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगी।

सॉफ्टवेयर सपोर्ट

आईकू के अनुसार, आईकू 13 को 4 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिले होंगे।

ट्रिपल रियर कैमरा

इसमें रियर पैनल पर 50MP IMX 921 प्राइमरी, 50MP Sony 100mm पोट्रेट लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए 4K @60FPS वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने वाला 32MP का सेंसर होगा।

मॉन्स्टर हेलो लाइटिंग इफेक्ट

iQOO 13 में कैमरा मॉड्यूल पर एक डायनामिक RGB लाइट है जो कॉल, मैसेज और चार्जिंग के लिए एक इंडिकेटर के रूप में काम करती है।

कलर ऑप्शन

भारत में iQOO 13 नार्डो ग्रे कलर में उपलब्ध होगा, जो इटली के नार्डो रिंग से प्रेरित है। यह लीजेंड एडिशन BMW की आइकॉनिक थ्री-स्ट्राइप के साथ आएगा।

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh की बैटरी दी जाएगी।

मेक इन इंडिया

iQOO ने पुष्टि की है कि iQOO 13 पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा। इसे वीवो की ग्रेटर नोएडा फेसिलिटी में तैयार किया जाएगा।

अवेलेबिलिटी

आईकू का फ्लैगशिप फोन लॉन्च होने के बाद बिक्री के लिए अमेजन पर उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- Vivo S20 सीरीज का डिजाइन आया सामने, पावरफुल प्रोसेसर के साथ महीने के लास्ट में होगी एंट्री