iQOO 3 की कीमत में हुई कटौती, अब बेहद कम कीमत में होगा उपलब्ध
iQOO 3 के तीनों वेरिएंट की कीमत को आधिकारिक तौर पर कम कर दिया गया है। नई कीमत के साथ ये स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है
By Renu YadavEdited By: Updated: Fri, 24 Apr 2020 02:37 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo की सब-ब्रांड कंपनी iQOO ने इंडिपेंडेट ब्रांड के तौर पर भारतीय बाजार में इसी साल फरवरी में अपना पहला स्मार्टफोन iQOO 3 लॉन्च किया था। वहीं लॉन्च के कुछ महीने बाद ही कंपनी ने फ्लैगशिप सेग्मेंट के इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की घोषणा कर दी है। iQOO 3 के 4G और 5G दोनों मॉड्ल्स की कीमत को आधिकारिक तौर पर कम कर दिया गया है। नई कीमत के साथ जल्द ही ये फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल ये प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
iQOO 3 की कीमत में की गई कटौती की बात करें तो फोन के iQOO 3 5G के 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत को 46,990 रुपये से घटाकर 44,990 रुपये कर दिया गया है। जबकि 4G मॉडल के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अब 38,999 रुपये की बजाय 34,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज की कीमत अब 37,990 रुपये हो गई है जबकि इसे 41,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
यह स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। जिसके साथ यह स्पष्ट किया गया है कि फोन की डिलीवरी लॉकडाउन के बाद ही शुरू की जाएगी। वहीं कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लॉकडाउन खत्म होने के बाद iQOO 3 ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी नई कीमत के साथ उपलब्ध होगा।