Move to Jagran APP

iQOO 9, iQOO 9 Pro और iQOO 9 SE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

iQOO 9 सीरीज की टक्कर Samsung Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन से होगी। iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन को Samsung Galaxy S22 सीरीज की तरह ही Snapdragon 888+ Snapdragon 888 और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Thu, 24 Feb 2022 07:25 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit - iQOO 9 Pro 5G File Photo
नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQOO 9 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन iQOO 9 Pro 5G, iQOO 9 और iQOO 9 SE को लॉन्च किया गया है। iQOO 9 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। जबकि iQOO 9 मिड-रेंड स्मार्टफोन है। जबकि iQOO 9 SE एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। साथ ही iQOO Game Pad और iQOO 50W वायरलेस फास्ट चार्जर को पेश किया गया है। iQOO 9 Pro 5G स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसी चिसपेस सपोर्ट के साथ Samsung Galaxy S22 सीरीज को पेश किया गया है। जबकि iQOO 9 को Snapdragon 888+ और iQOO 9 SE को Snapdragon 888 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है।

कीमत

iQOO 9 Pro 5G

  • 8GB+256GB - 54,990 रुपये
  • 12GB+256GB - 69,990 रुपये
फोन दो कलर ऑप्शन Legend और Dark Cruise में आएगा। फोन की प्री-बुकिंग 23 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही है।

iQOO 9

  • 8GB+128GB - 42,990 रुपये
  • 12GB+256GB - 46,990 रुपये
फोन दो कलर ऑप्शन Legend और Alpha में आएगा। फोन की प्री-बुकिंग 23 फरवरी को शुरू होगी.

iQOO 9 SE

  • 8+ 128GB - 33,990 रुपये
  • 12+256GB - 37,990 रुपये
फोन दो कलर ऑप्शन Sunset Sierra और Space Fusion में आएगा। फोन की प्री-बुकिंग 23 फरवरी से शुरू होगी।

ऑफर्स 

iQOO की तरफ से 50W वायरलेस फ्लै चार्जर की कीमत 4,499 रुपये है। वहीं iQOO Game Pad को 2,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। iQOO की तरफ से iQOO 9 सीरीज की खरीद पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। iQOO 9 Pro को ICICI बैंक कार्ड से खरीद पर 6000 रुपये की छूट दी जा रही है। जबकि iQOO 9 पर 4000 रुपये और iQOO SE पर 3000 रुपये की छूट मिल रही है।

iQOO 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

iQOO 9 Pro में 6.78 का 2K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 3D अल्ट्रा सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। iQOO 9 Pro में 4,700mAh बैटरी, 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। iQOO 9 Pro 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो GN5 Gimble फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 50MP का वाइड एंगल और 16MP का प्रोट्रेट कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

iQOO 9 के स्पेसिफिकेशन्स

iQOO 9 में 6.56 इंच का FHD+ 10-bit AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच-सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें 4,350mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। iQOO 9 5G में Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 13MP के दो और रियर कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।

iQOO 9 SE के स्पेसिफिकेशन्स

iQOO 9 SE में 6.62 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन का भी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच-सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें 4,500mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।iQOO 9 SE में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 13MP का वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। साथ ही, एक मोनो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में भी 16MP का कैमरा मिलेगा।