iQOO 9, iQOO 9 Pro और iQOO 9 SE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
iQOO 9 सीरीज की टक्कर Samsung Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन से होगी। iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन को Samsung Galaxy S22 सीरीज की तरह ही Snapdragon 888+ Snapdragon 888 और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Thu, 24 Feb 2022 07:25 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQOO 9 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन iQOO 9 Pro 5G, iQOO 9 और iQOO 9 SE को लॉन्च किया गया है। iQOO 9 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। जबकि iQOO 9 मिड-रेंड स्मार्टफोन है। जबकि iQOO 9 SE एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। साथ ही iQOO Game Pad और iQOO 50W वायरलेस फास्ट चार्जर को पेश किया गया है। iQOO 9 Pro 5G स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसी चिसपेस सपोर्ट के साथ Samsung Galaxy S22 सीरीज को पेश किया गया है। जबकि iQOO 9 को Snapdragon 888+ और iQOO 9 SE को Snapdragon 888 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है।
कीमतiQOO 9 Pro 5G
- 8GB+256GB - 54,990 रुपये
- 12GB+256GB - 69,990 रुपये
फोन दो कलर ऑप्शन Legend और Dark Cruise में आएगा। फोन की प्री-बुकिंग 23 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही है।iQOO 9
- 8GB+128GB - 42,990 रुपये
- 12GB+256GB - 46,990 रुपये
फोन दो कलर ऑप्शन Legend और Alpha में आएगा। फोन की प्री-बुकिंग 23 फरवरी को शुरू होगी.
iQOO 9 SE
- 8+ 128GB - 33,990 रुपये
- 12+256GB - 37,990 रुपये