5K OLED डिस्प्ले वाले iQOO Neo 7 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा पॉवरफुल प्रोसेसर
iQOO Neo 7 Pro India Launch Date Confirm iQOO ने पुष्टि की है कि नियो 7 प्रो भारत में जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च होगा। स्मार्टफोन 4 जुलाई को लॉन्च होगा। iQoo Neo 7 Pro 5G में 6.78-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले होगा। (फोटो-जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 09 Jun 2023 03:43 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQOO ने भारत में Neo 7 Pro 5G के लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। कंपनी 4 जुलाई को भारत में नियो सीरीज के तहत अपना पहला प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यह भारत में 40,000 रुपये से कम कीमत के कुछ पॉवरफुल स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा।
iQOO अपने लॉन्च से पहले फोन के लॉन्च को टीज कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि नियो 7 प्रो इंडिया वेरिएंट ऑरेंज कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। आइए iQOO Neo 7 Pro इंडिया लॉन्च की तारीख, स्पेसिफिकेशन पर डिटेल से नजर डालते हैं।
iQOO Neo 7 Pro 5G की लॉन्च डेट
iQOO ने पुष्टि की है कि नियो 7 प्रो भारत में जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च होगा। स्मार्टफोन 4 जुलाई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले, iQOO ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि डिवाइस नारंगी रंग के विकल्प में लॉन्च होगा। नियो 7 प्रो इंडिया वेरिएंट नियो 7 रेसिंग एडिशन का रीबैज वर्जन होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन के पीछे एक ट्रिपल कैमरा सेटअप और 120 हर्ट्ज AMOLED डिस्प्ले है। फोन में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज भी है।
iQOO Neo 7 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स
iQoo Neo 7 Pro 5G में 6.78-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ 144Hz तक की रिफ्रेश रेट और 1,300 nits की पीक ब्राइटनेस है। यह Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट से लैस है। फोन में 16 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज है।iQOO Neo 7 Pro 5G के फीचर्स
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की उम्मीद है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी Samsung ISOCELL GN5 सेंसर और 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर शामिल हैं। आगे की तरफ, 16MP का सेल्फी सेंसर हो सकता है। IQoo Neo 7 Pro 5G में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।