iQOO Neo 6 का नया वेरिएंट लॉन्च, 80W फास्ट चार्जिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, कीमत 33,999 रुपये
कुछ वक्त पहले iQOO Neo 6 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था। अब कंपनी ने iQOO Neo 6 Maverick Orange एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2022 03:14 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQOO Neo 6 Maverick Orange Edition Launched: Tecno neo 6 का नया Maverick Orange कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को कंपनी के ऑफिशियल स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सारी डीटेल
iQOO Neo 6 के नए एडिशन की कीमत
iQOO Neo 6 Maverick Orange Edition स्मार्टफोन 12जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन की कीमत 33,999 रुपये होगी। फोन की बिक्री 23 जुलाई 2022 से शुरू होगी। फोन में 1200Hz इंस्टैंट टच सैंपलिंग रेट और 4D गेम वाइब्रेशन के सा X-एक्सिस लीनियर मोटर का सपोर्ट दिया गया है। फोन में Snapdragon 870 5G, 80W फ्लैशचार्ज, 120Hz E4 एमोलेड डिस्पले, 64MP OIS कैमरा दिया गयाय है।
iQOO Neo 6 के नए एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Neo 6 में 6.62 इंच की 120Hz E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन 1300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में एंड्राइड 12 बेस्ड Funtouch OS दिया गया है। फोन Snapdragon 870 5G चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो कि OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 8MP का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। जबकि 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।iQOO Neo 6 के नए एडिशन की बैटरी
iQOO Neo 6 स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग और 4,700mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को 12 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकेगा। iQOO Neo 6 की खरीद पर दो साल के लिए एंड्रॉइड और तीन साल के लिए मंथली सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।