Move to Jagran APP

50MP प्राइमरी और अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आ रहा है iQOO Neo 9 Pro, कंपनी ने लगाई मुहर

iQOO अपने यूजर्स के लिए iQOO Neo 9 series में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। दोनों नए फोन चीन में 27 दिसंबर को लॉन्च किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कंपनी फोन की लॉन्चिंग से पहले ही डिवाइस के की स्पेसिफिकेशन की जानकारी जारी कर रही है। कंपनी ने iQOO Neo 9 Pro के कैमरा स्पेक्स को लेकर ऑफिशियल जानकारी दे दी है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 24 Dec 2023 12:30 PM (IST)
Hero Image
50MP प्राइमरी और अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आ रहा है iQOO Neo 9 Pro
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO अपने यूजर्स के लिए iQOO Neo 9 series में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। दोनों नए फोन चीन में 27 दिसंबर को लॉन्च किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में कंपनी फोन की लॉन्चिंग से पहले ही डिवाइस के की स्पेसिफिकेशन की जानकारी जारी कर रही है। कंपनी ने iQOO Neo 9 Pro के कैमरा स्पेक्स को लेकर ऑफिशियल जानकारी दे दी है।

iQOO Neo 9 Pro के ऐसे होंगे कैमरा स्पेक्स

दरअसल, iQOO Neo 9 Pro को लेकर एक नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में iQOO Neo 9 Pro के कैमरा को लेकर जानकारियां दी गई हैं। बता दें, iQOO Neo 9 Pro फोन को कंपनी डुअल कैमरा सेटअप के साथ ला रही है। प्रो मॉडल में कंपनी Vivo X100 flagship जैसे ही कैमरा सेंसर पेश करेगी।

  • iQOO Neo 9 Pro फोन को कंपनी Sony IMX920 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ ला रही है।
  • फोन से अल्ट्रा वाइड शॉट्स कैप्चर करने के लिए Samsung JN1 50MP सेंसर दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः इन खूबियों के साथ होगी iQOO Neo 9 series की मार्केट में एंट्री, 27 दिसंबर को लॉन्च होंगे नए स्मार्टफोन

किन खूबियों के साथ आ रहा प्रो मॉडल

रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO Neo 9 Pro को 6.78 इंच OLED स्क्रीन, 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा रहा है।

iQOO Neo 9 Pro को कंपनी Dimensity 9300 चिपसेट के साथ ला रही है। फोन में 12GB / 16GB LPDDR5X रैम और 256GB / 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी जा सकती है।

iQOO Neo 9 Pro को 5,160mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ लाया जा रहा है। फोन OriginOS 4 पर रन करेगा।