Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iQOO Z6 Lite सितंबर में होगा लांच Snapdragon 4 Series प्रोसेसर के साथ, जानिए फोन के अन्य फीचर्स

iQOO Z6 Lite iQOO Z6 और iQOO Z6x के लांच के बाद अब कंपनी अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी iQOO Z6 Lite के नाम से नया स्मार्टफोन लांच करेगी। जानिये फोन के लीक फीचर्स के बारे में।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2022 03:44 PM (IST)
Hero Image
iqoo smartphone photo credit- Jagran File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQOO Z6 Series: चीनी कंपनी iQOO ने हाल ही में iQOO Z6 और iQOO Z6x पेश किये हैं। यह फोन अभी चीन में ही लांच हुए है। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन iQOO Z6 Lite जल्द लांच करने वाली है। कंपनी इस फोन को सितंबर के महीने में ही भारत में भी लॉन्च कर सकती है। हालाँकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फोन के लांच से पहले ही कई फीचर्स लीक हो चुके हैं।

iQOO Z6 Lite के संभावित फीचर्स

  • प्रोसेसर - iQOO Z6 Lite में Qualcomm Snapdragon 4 series का प्रोसेसेर लगा हो सकता है। इस सीरीज को अभी लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन Qualcomm इसे जल्द ही लांच करने वाली है।
  • डिस्प्ले- इस फोन में 6.58 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है।
  • बैटरी-इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है। कंपनी इस फोन में 18 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी दे सकती है।
  • रैम और मेमोरी- इस फोन के 2 मॉडल आ सकते हैं, जिसमें 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले हो सकते हैं।
  • कैमरा- इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। कंपनी फोन में 13 MP का मेन बैक कैमरा दे सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा लगा हो सकता है।

ये सभी फीचर्स मीडिया रिपोर्ट द्वारा पता चले हैं। हालाँकि कंपनी ने खुद इस फोन और उसके किसी फीचर के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है। इसलिए फोन के सभी सटीक फीचर्स इसके लांच के बाद ही पता चल सकेंगे।

iQoo Z6 के फीचर्स

• प्रोसेसर- इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर लगा हुआ है।

• डिस्प्ले- iQoo Z6 में 6.64 इंच की स्क्रीन से Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

• रैम और मेमोरी- यह स्मार्टफोन 3 मॉडल में आता है। इनमें 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज, 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल आते हैं।

• कैमरा- इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इनमें 64 MP का मेन बैक कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 2 MP का डेप्थ और 2 MP का मैक्रो कैमरा फ्लैश लाइट के साथ मिलता है। तो वहीं फ्रंट 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

• बैटरी- इस स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही 80 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।

• ओएस- यह फोन Android 12 पर आधारित OS Ocean पर काम करेगा।

रंग- यह फोन Black, Orange और Blue colour में लांच हुआ है।