MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट के साथ आ रहा iQOO Z9 5G, ग्रीन कलर ऑप्शन में किया कंपनी ने टीज
iQOO ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया फोन टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी भारत में iQOO Z9 5G को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को कंपनी Z series फोन में iQOO Z7 के सक्सेसर के रूप में ला रही है। iQOO Z7 फोन को कंपनी ने भारत में बीते साल लॉन्च किया था। नए फोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव हुआ है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया फोन टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी भारत में iQOO Z9 5G को लॉन्च करने जा रही है।
इस फोन को कंपनी Z series फोन में iQOO Z7 के सक्सेसर के रूप में ला रही है। iQOO Z7 फोन को कंपनी ने भारत में बीते साल लॉन्च किया था। iQOO Z9 5G के टीजर के साथ फोन की कुछ खूबियों को लेकर भी हिंट मिली है।
अमेजन पर लैंडिंग पेज हुआ लाइव
iQOO ने इस अपकमिंग डिवाइस को लेकर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लैंडिंग पेज लाइव कर दिया है। iQOO Z9 5G टीजर में डुअल रियर कैमरा के साथ नजर आया है।कंपनी के इस फोन में ओआईएस सपोर्ट के साथ मेन कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, टीजर में यह फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में नजर आया है। फोन के बैक साइड पर पैटर्न भी नजर आए हैं।
ये भी पढ़ेंः Tecno Spark 20C: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला टेक्नो फोन भारत में होने जा रहा लॉन्च, ऐसी होंगी खूबियां