iQOO Z9 Turbo+ जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन पर सामने आई प्रोसेसर और बैटरी डिटेल
iQOO Z9 Turbo+ को जल्द ही चाइना में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले इसे चाइना सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट होने की बात कही गई है। यही समान चिपसेट आईकू नियो 9s प्रो और Vivo X100s जैसे फोन में भी दिया जाता है। यह फोन सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO अपने Z लाइनअप का विस्तार करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी अपनी इस सीरीज में iQOO Z9 Turbo+ के नाम से नया फोन लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन को चाइना 3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। डिवाइस सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसके कुछ स्पेक्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है।
iQOO Z9 Turbo+ की सर्टिफिकेशन डिटेल
iQOO Z9 Turbo+ 3C सर्टिफिकेशन की जानकारी डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर शेयर की है। स्मार्टफोन को V8073L0A1-CN / V8073L0E0-CN / V8073L0A1-CN चार्जर के साथ लिस्ट किया गया है जो 80W चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, और V9082L0A1-CN जो 90W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
6000mAh की मिलेगी बैटरी
फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट होने की बात कही गई है। यही समान चिपसेट आईकू नियो 9s प्रो और Vivo X100s जैसे फोन में भी दिया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 144 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच की 1.5k डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट वाली 6,000 mAh बैटरी होने की उम्मीद है।भारत में भी आ रही नई सीरीज
आईकू Z9 टर्बो+ सितंबर-अक्टूबर के दौरान चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Z9 लाइनअप को इस सप्ताह भारत में iQOO Z9s सीरीज भी मिल रही है। इसमें iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro सहित दो फोन शामिल होंगे। भारत में iQOO Z9s सीरीज की कीमत 25,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। दोनों फोन को अलग-अलग डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।iQOO Z9s मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में 120Hz 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस और 5,500mAh की बैटरी है। iQOO Z9s में 50MP सोनी IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा होने की भी पुष्टि की गई है।