Snapdragon 6 Gen 1 तगड़े चिपसेट के साथ लॉन्च हो रहा iQOO Z9x 5G, कंपनी ने जारी किया नया टीजर
iQOO अपने भारतीय ग्राहकों के लिए iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। बीते दिनों ही कंपनी ने iQOO Z9x 5G की लॉन्च डेट को लेकर जानकारी दी है। कंपनी इस फोन को 16 मई को लॉन्च कर रही है। अमेजन पर इस फोन के लैंडिंग पेज को लाइव कर दिया गया है। फोन लैंडिंग पेज पर ग्रीन कलर ऑप्शन में दिखा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO अपने भारतीय ग्राहकों के लिए iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। बीते दिनों ही कंपनी ने iQOO Z9x 5G की लॉन्च डेट को लेकर जानकारी दी है।
iQOO का यह फोन भारत में 16 मई को लॉन्च हो रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल एक नया पोस्ट शेयर किया है।
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन को लेकर जारी हुए नए पोस्टर में फोन के चिपसेट को लेकर जानकारियां सामने आ गई हैं। iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन को कंपनी पावरफुल चिपसेट Snapdragon 6 Gen 1 के साथ ला रही है।
मल्टीटास्किंग को आसान बनाने आ रहा नया फोन
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन को फुली लोडेड परफोर्मेंस के साथ लाया जा रहा है। इस चिपसेट के साथ फोन में यूजर्स को मल्टीटास्किंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।
Experience fully loaded performance with Snapdragon 6 Gen 1 in the #iQOOZ9x. Stay #FullDayFullyLoaded with seamless multitasking and lightning-fast speed
Loading on 16th May @amazonIN and https://t.co/75ueLp6Bm1
Know more: https://t.co/58Yr6ODi7T#iQOO #iQOOZ9x… pic.twitter.com/L9OxUtQmHG
— iQOO India (@IqooInd) May 7, 2024
इसके अलावा, फोन फास्ट स्पीड के साथ काम करेगा। बता दें, इस फोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः