Move to Jagran APP

iQOO Z9x 5G: 6000mAh बैटरी वाले तगड़े फोन की आज लाइव होगी पहली सेल, मिलेगा इतना सस्ता

iQOO Z9X 5G को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत 12999 रुपये पड़ती है। एक बड़ी बैटरी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। आज यानी 21 मई 2024 को iQOO Z9X 5G की पहली सेल लाइव हो रही है। फोन की खरीदार अमेजन से की जा सकेगी।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 21 May 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
iQOO Z9x 5G: 6000mAh बैटरी वाले तगड़े फोन की आज लाइव होगी पहली सेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक बड़ी बैटरी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। आज यानी 21 मई 2024 को iQOO Z9x 5G की पहली सेल लाइव हो रही है।

iQOO Z9x 5G की कितनी है कीमत

iQOO Z9x 5G को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये पड़ती है-

  • 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट का लॉन्च प्राइस- 12,999 रुपये
  • 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट का लॉन्च प्राइस- 14,499 रुपये
  • 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट का लॉन्च प्राइस- 15,999 रुपये

कितने रुपये की मिलेगी छूट

पहली सेल में iQOO Z9x 5G को 12 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। बेस मॉडल पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। वहीं, बाकी दोनों मॉडल पर 1500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है-

  • 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की डिस्काउंट के बाद कीमत- 11,999 रुपये
  • 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की डिस्काउंट के बाद कीमत- 12,999 रुपये
  • 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की डिस्काउंट के बाद कीमत- 14,499 रुपये
ये भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी से लैस तगड़े iQOO Z9x 5G की जल्द लाइव होगी पहली सेल, 12 हजार रुपये से कम में क्यों खरीदें ये Smartphone

कहां से कर सकते हैं फोन की खरीदारी

iQOO Z9x 5G को पहली सेल में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं। इस फोन को दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव हो रही है।

iQOO Z9x 5G की सेल डिटेल्स

  • मॉडल- iQOO Z9x 5G
  • शुरुआती कीमत- 11,999 रुपये
  • वेबसाइट- अमेजन
  • लाइव सेल- 21 मई 2024, दोपहर 12 बजे से शुरू

iQOO Z9x 5G के स्पेक्स

प्रोसेसर- Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट

डिस्प्ले- 6.72 इंच अल्ट्रा ब्राइट, 120hz अडैप्टिव डिस्प्ले

रैम और स्टोरेज- 4GB/6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज

बैटरी- 6000mAh बैटरी और 44w फ्लैश चार्ज

कैमरा- 50MP AI कैमरा