Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IRCTC Down: ठप पड़ी रेलवे की e-ticket बुकिंग वेबसाइट, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

IRCTC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि कुछ तकनीकी समस्या को कारण e ticket बुकिंग वेबसाइट डाउन हो गई है। इस कारण लोगों को टिकट बुक करने में समस्या आ सकती है। हालांकि रेलवे ने कहा है कि कनीकी टीम इस पर काम कर रही है और जल्द ही बुकिंग उपलब्ध करा दी जाएगी।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 23 Nov 2023 02:41 PM (IST)
Hero Image
IRCTC Down: नहीं काम कर रही है e ticket बुकिंग वेबसाइट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की ई-टिकट बुकिंग वेबसाइट डाउन हो गई है। आज यानी गुरुवार 23 नवंबर को तकनीकी समस्याओं के कारण लोगों को टिकट बुक करने में समस्या का सामना करना पड़ा है। हालांकि की यह समस्या कुछ समय के लिए है, लेकिन बहुत से लोग इससे प्रभावित होंगे। 

बता दें कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट में कहा कि तकनीकी कारणों से ई-टिकट बुकिंग अस्थायी रूप से प्रभावित है। तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है और जल्द ही बुकिंग उपलब्ध करा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें - IRCTC Down: टेक्निकल खामियों के चलते बंद हुई रेलवे की ई-टिकट वेबसाइट, ये ऐप्स आएंगे आपके काम