Move to Jagran APP

IRCTC से करना है ऑनलाइन टिकट कैंसिल, यहां जानें आपको कितना देना होगा चार्ज

IRCTC द्वारा कन्फर्मेशन, रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC), वेट लिस्टेड और आंशिक रूप कंफर्म टिकटों को कैंसल करने के लिए कितना शुल्क लगाया जाता है, इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 22 Jan 2019 10:08 AM (IST)
Hero Image
IRCTC से करना है ऑनलाइन टिकट कैंसिल, यहां जानें आपको कितना देना होगा चार्ज
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अपनी वेबसाइट और ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकट कैंसिलेशन की सुविधा उपलब्ध कराती है। कैसिलेशन कंफर्म होने के बाद IRCTC उपयुक्त शुल्क काटकर यात्री का पैसा रिफंड करती है। यह रिफंड रेलवे के मौजूदा रिफंड नियमों के अनुसार ही दिया जाता है। हालांकि, रिफंड लेने के लिए यात्री को रिफंड नियमों के तहत निर्धारित समय सीमा के अंदर ही किया जाना चाहिए। वहीं, रिफंड की राशि टिकिट की स्थिति पर भी आधारित होती है। लेकिन IRCTC की वेबसाइट या ऐप द्वारा कन्फर्मेशन, रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC), वेट लिस्टेड और आंशिक रूप कंफर्म टिकटों को कैंसल करने के लिए कितना शुल्क लगाया जाता है इसकी जानकारी सभी यात्रियों को पूर्ण रूप से नहीं होती है। ऐसे में यहां हम आपको इसी की जानकारी दे रहे हैँ।

कंफर्म्ड टिकट को कैंसल करने पर लगेगा कितना चार्ज:

1. अगर कंफर्म्ड टिकट को ट्रेन के डिपार्चर से 48 घंटे पहले कैंसल कराया जाता है तो यात्री को टिकट कैंसल कराने के लिए निम्न चार्ज देने होंगे।

  • AC First/Executive Class के प्रति यात्री के टिकट पर 240 रुपये प्लस GST
  • First Class/AC 2 Tier के प्रति यात्री के टिकट पर 200 रुपये प्लस GST
  • AC Chair Car/AC 3Tier/AC 3 Economy के प्रति यात्री के टिकट पर 180 रुपये प्लस GST
  • Sleeper Class के प्रति यात्री के टिकट पर 120 रुपये प्लस GST
  • Second Class के प्रति यात्री के टिकट पर 60 रुपये प्लस GST

2. अगर कंफर्म्ड टिकट को ट्रेन के डिपार्चर के 12 घंटे से 48 घंटे तक के बीच कैंसल करने के लिए उपलब्ध कराया जाता है तो यात्री से प्रति व्यक्ति न्यूनतम 25 फीसद (प्लस GST) कैंसलेशन चार्ज लिया जाता है।

3. किसी भी ट्रेन के डिपार्चर से 12 घंटे से कम और 4 घंटे तक के बीच टिकट कैंसल कराने पर 50 फीसद का चार्ज (टिकट मूल्य का) लिया जाता है। यह न्यूनतम कैंसलेशन चार्ज है।

RAC और वेटलिस्टेड टिकट को कैंसल करने पर लगेगा कितना चार्ज:

ट्रेन डिपार्चर से 30 मिनट पहले तक अगर RAC या वेटलिस्टेड टिकट कैंसिल किया जाता है तो यात्री को 60 रुपये प्रति व्यक्ति प्लस GST का क्लरकेज चार्ज काटकर पैसा रिफंड किया जाता है।

वहीं, रिफंड नियमों की पूरी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।

https://www.services.irctc.co.in/beta_htmls/etktcanc.html

यह भी पढ़ें:

Amazon और Flipkart पर इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 9800 रुपये तक का डिस्काउंट

Flipkart Republic Days sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही टॉप डील्स

Amazon Sale: Xiaomi Mi A2, iPhone X समेत इन स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट