Move to Jagran APP

IRCTC पर टिकट बुक करने के लिए अब नहीं देने होंगे पैसे, जानें कैसे

IRCTC ने अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड का पायलट प्रोजेक्ट ePayLater पेश किया है। इसके तहत बिना पैसे दिए टिकट बुक किया जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 07 Aug 2018 05:46 PM (IST)
IRCTC पर टिकट बुक करने के लिए अब नहीं देने होंगे पैसे, जानें कैसे
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। IRCTC से ट्रेन का टिकट अब बिना पैसे दिए भी बुक किया जा सकता है। हालांकि, यह कोई फ्री सर्विस नहीं है। इसका भुगतान यात्रियों को बाद में करना पड़ेगा। लेकिन अगर टिकट बुक करते समय आपके पास पैसे नहीं है तो भी आप टिकट बुक कर पाएंगे। इस काम में यात्रियों की मदद अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड का पायलट प्रोजेक्ट ePayLater करेगा। इस प्रोजेक्ट को IRCTC ने पेश किया है। इसके तहत टिकट बुक करने के 14 दिन बाद यात्री पेमेंट कर सकते हैं।

क्या है ePayLater?

ePayLater के तहत यात्री IRCTC की वेबसाइट से बिना पैसे दिए टिकट बुक कर सकते हैं। इसका पेमेंट उन्हें 14 दिन बाद करना होगा। साथ ही इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 3.5 फीसद का सर्विस चार्ज भी देना होगा। यह चार्ज टिकट का पेमेंट करते समय ही करना होगा। इस सेवा के अंतर्गत टिकट बुक करते समय यह ध्यान रखना होगा कि आपके टिकट का अमाउंट आपकी क्रेडिट सीमा के अंदर होना अनिवार्य है। इसके साथ ही पेमेंट भी सही समय पर करनी होगी।

ध्यान देने योग्य बातें:

अगर टिकट का पेमेंट 14 दिन के अंदर नहीं किया जाता है तो आपके क्रेडिट कम कर दिए जाएंगे। ऐसे में आप अगली बार इस सेवा का लाभ भी नहीं उठा पाएंगे। अगर आप 14 दिन के अंदर पेमेंट कर देते हैं तो आपको अतिरिक्त चार्ज या ब्याज नहीं देना होगा। साथ ही अगर आप 14 दिन के बाद भी पेमेंट नहीं करते हैं तो आपको टिकट के अमाउंट पर ब्याज देना होगा। साथ ही आपका IRCTC अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।

कैसे उठाएं ePayLater सेवा का लाभ?

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने IRCTC अकाउंट पर लॉगइन करना होगा।

इसके बाद टिकट बुक करने के लिए अपनी डिटेल एंटर करें। अब बुक नाउ के विकल्प पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज ओपन होगा यहां पैसेंजर की डिटेल के साथ कैप्चा एंटर कर दें। अब नेक्सट बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद एक और नया पेज ओपन होगा। यहां आपको क्रेडिट, डेबिट, भीम और नेट बैंकिंग और ePayLater का ऑप्शन दिया गया होगा। ePayLater पर क्लिक करें।

इस सुविधा का लाभ लेने से पहले आपको ePayLater पर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए www.epaylater.in पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने बिल पेमेंट का ऑप्शन आएगा। ePayLater का चुनाव करते ही आपको बिना पैसे दिए टिकट मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:

कहीं आपके पास भी तो नहीं आया ये मैसेज, इनकम टैक्स रिटर्न में लग सकती हैं सेंध

यूट्यूब का सबसे छोटा करोड़पति, वीडियो बनाकर 1.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाए

तो क्या भारत में ब्लॉक हो जाएंगी वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी ऐप्स