IRCTC पर एक ID से इस तरह करें 12 टिकट बुक
IRCTC ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिए हैं, पढ़ें नए नियम
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 08 Jan 2019 10:42 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय रेलवे अपनी सर्विसेज को बेहतर बनाने पर काम कर रही है। रेलवे ने पिछले कुछ समय में अपनी वेबसाइट और ऐप के इंटरफेस को पूरी तरह से बदल दिया है। IRCTC यात्रियों के अनुभव को आसान और परेशानी रहित बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। IRCTC ने हाल ही में टिकट बुकिंग के नियमों में भी कई बदलाव किए हैं। इसके तहत जहां पहले एक यूजर आईडी पर 6 टिकट बुक किए जा सकते थे। वहीं, अब एक यूजर आईडी पर 12 टिकट बुक किए जा सकेंगे। यह सुविधा कुछ ही यूजर्स को मिलेगी।
जानें किन यूजर्स को मिलेगी एक आईडी पर 12 टिकट बुक करने की सुविधा:जिन यूजर्स का अकाउंट आधार वेरिफाइड है वो सभी यूजर्स एक महीने में एक आईडी पर 12 टिकट बुक कर पाएंगे। नए नियमों के मुताबिक, यूजर्स यात्रा के 120 दिन पहले ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। एक यूजर आईडी से सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक अधिकतम दो टिकट बुक किए जा सकते हैं। अगर यूजर का अकाउंट आधार लिंक्ड है तो वो 12 टिकट एक महीने में बुक कर पाएगा।
जानें अकाउंट को आधार से कैसे करें लिंक:
- इसके लिए यूजर को IRCTC वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद My Profile कैटेगरी में जाकर Aadhaar KYC विकल्प पर जाना होगा।
- यहां आपको अपना आधार नंबर अपडेट करना होगा। इसके लिए आपके नंबर पर एक OTP आएगा। आपको बता दें कि OTP आपके आधार लिंक्ड नंबर पर ही आएगा। OTP आने के बाद इसे एंटर कर दें।
- अपना आधार नंबर अपडेट करने के साथ आपको अपने साथ दूसरे व्यक्ति (जिसका टिकट बुक करना है) का आधार नंबर भी अपडेट करना होगा।
- वेरिफाई होने के बाद आप एक आईडी पर 12 टिकट बुक कर पाएंगे।
जानें अन्य नियम:
- अब से यूजर्स को पैसेंजर डिटेल्स भरने के लिए केवल 25 सेकेंड का समय मिलेगा। वहीं, Captcha भरने के लिए केवल 5 सेकेंड का समय दिया जाएगा।
- इसके अलावा ट्रैवल एजेंट्स सुबह 8, 8:30, 10, 10:30, 11 और 11:30 बजे कर सकते हैं। यह स्लॉट्स एजेंट्स को इसलिए दिए गए हैं जिससे यात्री बिना किसी रुकावट के टिकट बुक सकें।
- इसके अलावा नए नियमों के अनुसार, अगर यूजर नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करते हैं तो उन्हें OTP से वेरिफाई करना होगा।