Move to Jagran APP

कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा आपका आधार कार्ड? यहां जानें पता करने का तरीका

आधार कार्ड एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। भारतीयों के लिए 12 डिजिट के यूनिक ID के साथ आने वाला ये एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिससे आपकी पहचान साबित होती है। कई सरकारी कामों के लिए इसकी जरूरत होती है। लेकिन फ्रॉड इस डिटेल का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसे में आप सावधान रहने के लिए आधार यूज की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।

By Saket Singh Edited By: Saket Singh Updated: Sat, 16 Nov 2024 12:13 PM (IST)
Hero Image
आपका आधार कार्ड यूज की हिस्ट्री आसानी से पता कर सकते हैं।
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड भारतीयों के लिए प्राइमरी आइडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट बन गया है। सरकारी सेवाओं, बैंकिंग सुविधाओं और टेलीकॉम कनेक्शन के लिए ये 12-डिजिट का यूनिक ID काफी महत्वपूर्ण होता है। ये ऐसा डॉक्यूमेंट है जो काफी सारे कामों को आसान बनाता है। लेकिन, अगर सावधानी से न संभाला जाए तो कार्ड का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। इससे जुड़े डेटा के कारण, पिछले कुछ सालों को में कई घटनाएं हुई हैं जहां फ्रॉड्स ने चोरी किए गए आधार कार्ड डिटेल्स का फाइनेंशियल फ्रॉड्स में इस्तेमाल किया है। कई बार ठगों ने कई सर्विसेज को अनऑथोराइज्ड तरीके से एक्सेस भी किया है। अगर किसी यूजर के साथ ये घटना हो जाए तो उसे आगे ब्लॉक, फाइनेंशियल लॉस या कानूनी चक्करों में फंसना पड़ सकता है।

लेकिन अब सवाल ये है कि आप कैसे जांच सकते हैं कि आपके आधार का दुरुपयोग हो रहा है या नहीं? आप इसकी जांच सीधे नहीं कर सकते, लेकिन आप यह देख सकते हैं कि आपके आधार नंबर का इस्तेमाल पहले कहां-कहां किया गया है जैसे ट्रैवल, स्टे, बैंकिंग और दूसरे कामों के लिए। लोगों को अपने आधार को सुरक्षित रखने और उसके इस्तेमाल पर नजर रखने में मदद करने के लिए, यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने यूजर्स को उनके आधार के इस्तेमाल की निगरानी और सुरक्षा करने में मदद करने के लिए टूल्स पेश किए हैं।

आधार यूज की हिस्ट्री जानने के लिए इन तरीकों को अपनाएं:

  • सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाएं।
  • अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें और 'Login With OTP' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। अपने अकाउंट को एक्सेस करने के लिए इसे एंटर करें।
  • इसके बाद Authentication History ऑप्शन को सेलेक्ट करें और उस पीरियड के लिए डेट रेंज को सेलेक्ट करें, जिसे आप रिव्यू करना चाहते हैं।
  • लॉग में चेक करने के बाद अगर आपको कई अपरिचित या संदिग्ध ट्रांजैक्शन मिले तो आप इसे UIDAI को रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप UIDAI के टोल-फ्री हेल्पलाइन 1947 पर कॉल कर सकते हैं।
  • या help@uidai.gov.in पर मेल भेज सकते हैं।
आपको बता दें कि UIDAI दुरुपयोग को रोकने के लिए आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक और अनलॉक करने का ऑप्शन भी देता है। आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करने से यह सुनिश्चित होता है कि भले ही किसी के पास आपके आधार डिटेल का एक्सेस हो। लेकिन वे बायोमेट्रिक जानकारी का दुरुपयोग नहीं कर सकते। इसके लिए आप UIDAI की वेबसाइट पर Lock/Unlock Aadhaar पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 10 हजार रुपये से कम में मिल रहा है ये जबरदस्त 5G फोन, कैमरा-डिस्प्ले हैं शानदार, 21 नवंबर तक है ऑफर