Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कंफर्म! itel A27 जल्द भारत में देगा दस्तक, बस इतनी होगी कीमत

itel A27 Renders Leak itel A27 स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी जाएगी। अगर कीमत की बात करें तो itel A27 स्मार्टफोन 6000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि ऑफिशियल कीमत और ऑफर्स का ऐलान लॉन्चिंग के वक्त ही होगा।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Thu, 03 Feb 2022 07:58 AM (IST)
Hero Image
फोटो क्रेडिट - दैनिक जागरण फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। itel A27 Renders Leak: स्मार्टफोन ब्रांड itel का नया एंट्री स्मार्टफोन itel A27 जल्द भारत में दस्तक देगा। कंपनी ने itel A27 स्मार्टफोन की लॉन्च को कंफर्म कर दिया। अपकमिंग itel A27 स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च itel A26 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। लेकिन कंपनी ने itel A27 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है। itel A27 स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी जाएगी। अगर कीमत की बात करें, तो itel A27 स्मार्टफोन 6,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि ऑफिशियल कीमत और ऑफर्स का ऐलान लॉन्चिंग के वक्त ही होगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

लीक रेंडर्स के मुताबिक itel A27 कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। itel India की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर itel A27 स्मार्टफोन का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया गया है। itel A27 स्मार्टफोन ड्यूल सिक्योरिटी फीचर जैसे फेस अनलॉक (Face Unlock) और फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। लीक रिपोर्ट की मानें तो itel A27 स्मार्टफोन में 5.45 इंच IPS फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी जाएगी। इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 960 x 480 पिक्सल होगा। फोन लेटेस्ट एंड्राइड 11 (Go Edition) पर काम करेगा। itel A27 स्मार्टफोन को 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से फोन खरीद पर वन-टाइम स्क्रीन ऑफरिंग दी गयी।

itel A26 के स्पेसिफिकेशन्स 

itel A26 को भारत में 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन एचडी प्लस वॉटरड्रॉप डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 2 जीबी रैम दिया गया है। फोन एंड्राइड 10 गो एडिशन के साथ आता है। फोन 1.4 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 3020mAh बैटरी दी जाएगी। itel A26 स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल AI और VGA कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल लेंस सपोर्ट दिया गया है।